नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर से गर्मी का मौसम आते ही आगजनी की घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में आग लगने की खबर सामने आ रही है. ताजा मामला रोहिणी जिले का है, जहांं बुधवार को आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया. देखते ही देखते आग पूरी इमारत को अपने चपेट में ले लिया. बहरहाल, मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों की मदद से इमारत में लगी आग पर काबू पा लिया गया है.
दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार रोहिणी जिला पुलिस को बुधवार दोपहर करीब 12:55 बजे दीप विहार में आग लगने की सूचना दी गई. सूचना के आधार पर घटनास्थल पर पुलिस टीम पहुंची. साथ दमकल विभाग को भी इसकी जानकारी दी गई. टीम ने देखा कि आदर्श हॉस्पिटल के पास एक इमारत से धुंआ निकल रहा था. पुलिस के अनुसार पहली मंजिल पर आग लगने के दौरान एक ही परिवार के तीन सदस्य इमारत की तीसरी मंजिल पर फंस गए थे.
ये भी पढ़ें: देहरादून में घर में लगी भीषण आग, तीन बच्चों के फंसे होने की आशंका, फायर ब्रिगेड का पानी हुआ खत्म
राहत एवं बचाव कार्य: मौक पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया. इस घटना में गनीमत की बात रही कि आग की चपेट में आई इमारत से एक डेढ़ साल के बच्चे और दो महिलाओं को बचा लिया गया. दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे में इस आग पर काबू पा लिया गया. बचाई गई दो महिलाओं की पहचान रेखा श्रीवास्तव (66) और उनकी बहू निधि श्रीवास्तव (26) के रूप में हुई है. गनीमत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें: Fire Incident In Noida : सोसाइटी के बाहर एटीएम में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू