नई दिल्ली: दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों ने ईटीवी भारत की टीम को बताया कि सरकार की नीतियों के विरोध में हम लोग सड़क पर बैठकर आंदोलन करने को मजबूर हैं. सभी किसान एकजुट होकर सरकार के खिलाफ ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं. किसान एकजुट होकर सरकार को झुकाएंगे और सरकार मांग मानने पर मजबूर हो जाएगी.
किसानों ने कहा कि हम सर्दी और गर्मी से डरने वाले नहीं हैं, क्योंकि इससे भी ठंडी रातों में हम अपने खेतों में फसल में पानी देते हैं. यह मौसम किसानों के हौसलों को नहीं तोड़ पाएगा. किसान देश का अन्नदाता है और जब अन्नदाता की ही इस तरह की हालत देश में हो जाए तो इससे बदतर स्थिति और क्या हो सकती है.
ये भी पढ़ें:-गाजीपुर बॉर्डर से निकला ट्रैक्टर मार्च, राकेश टिकैत संभाल रहे मोर्चा
किसान सरकार की नीतियों से परेशान होकर सड़क पर बैठकर आंदोलन कर रहा है. सरकार द्वारा किसानों की बात नहीं माने जाने को लेकर किसान मार्च निकालने को मजबूर हुआ है. ताकि सरकार किसी तरह भी किसानों की बात सुन सके और इस आंदोलन को जल्द से जल्द खत्म किया जा सके.