ETV Bharat / state

खतरनाक प्रदूषण से घिरी दिल्ली, 15 नवंबर के बाद धुंध से कुछ राहत के आसार; सर्दी अभी भी दूर - DELHI POLLUTION AQI 400

दिल्ली का मौसम अच्छा नहीं है. नवंबर के समय भी गर्मी का सितम जारी है. AQI लेवल खतरनाक स्तर पर चल रहा है.

दिल्ली में नवंबर के समय भी गर्मी का सितम जारी
दिल्ली में नवंबर के समय भी गर्मी का सितम जारी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 11, 2024, 10:49 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली एनसीआर के मौसम में अभी भी गर्मी का अहसास है. दिन के समय धूप लोगों को परेशान कर रही है. वहीं सुबह शाम गुलाबी ठंड का अहसास हो रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में अभी मौसम में थोड़ी गर्माहट रहेगी. सर्दी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. उधर, प्रदूषण बीमार करने वाला हो गया है. बिना मास्क के धुंध में निकलना दिक्कत पैदा कर सकता है.

मौसम विभाग के अनुसार, 15 नवंबर के बाद देशभर में तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी का असर बढ़ेगा. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में रविवार को भी न्यूनतम और अधिकतम तापमान में खास बदलाव नहीं हुआ. न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है. अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 31.6 डिग्री रहा. हवा में नमी का स्तर 96 से 61 दर्ज हुआ.

आने वाले कुछ दिनों तक तापमान में अधिक उतार-चढ़ाव नहीं
आने वाले कुछ दिनों तक तापमान में अधिक उतार-चढ़ाव नहीं (ETV BHARAT)
दिल्ली में कुछ दिनों तक रहेगा धुंध का साया
दिल्ली में कुछ दिनों तक रहेगा धुंध का साया (ETV BHARAT)

दिल्ली में कुछ दिनों तक रहेगा धुंध का साया :मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि 15 नवंबर के बाद देशभर में मौसम फिर करवट बदलेगा और तापमान में गिरावट आएगी. जिसके बाद पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी और मैदानी इलाकों में सुबह-शाम वाली ठंड महसूस होने लगेगी. दिल्ली में नए हफ्ते की शुरुआत धुंध के साथ होने जा रही है.

तापमान में अधिक उतार-चढ़ाव नहीं होगा : भले ही दिल्ली-नोएडा के तापमान में अधिक उतार-चढ़ाव नहीं होगा, लेकिन गर्मी शहरवासियों को जरूर परेशान कर सकती है. शहर में आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 18 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. इसके अलावा शाम को हल्की हवाएं भी चल सकती हैं.

सुबह और रात के समय रहेगा हल्का कोहरा : मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को कुछ स्थानों पर सुबह स्मॉग, हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा धुंध रहने की संभावना है. शाम और रात में स्मॉग-धुंध की संभावना. इस दौरान मुख्य रूप से आसमान साफ रहेगा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को भी सुबह और रात के समय हल्का कोहरा और स्मॉग देखने को मिल सकता है.दिन में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 32 और 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.

जहांगीरपुरी में सबसे अधिक 409 AQI लेवल :केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वाले गुणवत्ता सूचकांक 347 अंक बना हुआ है.जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 165, गुरुग्राम में 302, गाजियाबाद में 242, ग्रेटर नोएडा में 271 और नोएडा में 237 अंक बना हुआ है. :दिल्ली के जहांगीरपुरी में सबसे अधिक 409 AQI लेवल बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के अधिकांश इलाकों में AQI लेवल 300 से उपर ओर सुपर 400 के बीच में बना हुआ है.

ज्यादात्तर इलाकों में AQI लेवल 350 से 400 के बीच : आनंद विहार में 378, अलीपुर में 397, अशोक विहार में 389, बवाना में 400, बुराड़ी क्रॉसिंग में 352, मथुरा रोड में 316, द्वारका सेक्टर 8 में 356, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 344, DTU में 311, IGI एयरपोर्ट में 336, आईटीओ में 338, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 216, लोधी रोड में 308, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 369, मुंडका में 389, मंदिर मार्ग में 344, नरेला में 352, नेहरू नगर में 368, नॉर्थ कैंपस डीयू में 363, नजफगढ़ में 356, पटपड़गंज में 366, ओखला फेस 2 में 339, एनएसआईटी द्वारका में 369, आरके पुरम में 368, रोहिणी में 384, शादीपुर में 383, सिरी फोर्ट में 337, विवेक विहार में 372, वजीरपुर में 391 बना हुआ है

राजधानी में AQI लेवल भी खतरनाक स्तर पर
राजधानी में AQI लेवल भी खतरनाक स्तर पर (ETV BHARAT)

ये भी पढ़ें :

दिल्ली में बिगड़े हालात, AQI 400 के पार; गाजियाबाद और नोएडा में सर्दी शुरू, राजधानी में गर्मी का अहसास

मौसम: कहीं गिर रहा पारा, कहीं बारिश का कहर, जानें कैसा है हाल

कभी भी पलट सकता है मौसम, हो सकती है बारिश, रजाई, कंबल को दिखाएं धूप

Delhi: मौसम को लेकर अलर्ट, कोहरे और धुंध के बीच सर्दी की दस्तक, जानें- इस हफ्ते का वेदर अपडेट

Delhi: दिल्ली में सर्दी के साथ छाने लगी धुंध की चादर, कम होने लगी विजिबिलिटी

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली एनसीआर के मौसम में अभी भी गर्मी का अहसास है. दिन के समय धूप लोगों को परेशान कर रही है. वहीं सुबह शाम गुलाबी ठंड का अहसास हो रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में अभी मौसम में थोड़ी गर्माहट रहेगी. सर्दी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. उधर, प्रदूषण बीमार करने वाला हो गया है. बिना मास्क के धुंध में निकलना दिक्कत पैदा कर सकता है.

मौसम विभाग के अनुसार, 15 नवंबर के बाद देशभर में तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी का असर बढ़ेगा. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में रविवार को भी न्यूनतम और अधिकतम तापमान में खास बदलाव नहीं हुआ. न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है. अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 31.6 डिग्री रहा. हवा में नमी का स्तर 96 से 61 दर्ज हुआ.

आने वाले कुछ दिनों तक तापमान में अधिक उतार-चढ़ाव नहीं
आने वाले कुछ दिनों तक तापमान में अधिक उतार-चढ़ाव नहीं (ETV BHARAT)
दिल्ली में कुछ दिनों तक रहेगा धुंध का साया
दिल्ली में कुछ दिनों तक रहेगा धुंध का साया (ETV BHARAT)

दिल्ली में कुछ दिनों तक रहेगा धुंध का साया :मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि 15 नवंबर के बाद देशभर में मौसम फिर करवट बदलेगा और तापमान में गिरावट आएगी. जिसके बाद पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी और मैदानी इलाकों में सुबह-शाम वाली ठंड महसूस होने लगेगी. दिल्ली में नए हफ्ते की शुरुआत धुंध के साथ होने जा रही है.

तापमान में अधिक उतार-चढ़ाव नहीं होगा : भले ही दिल्ली-नोएडा के तापमान में अधिक उतार-चढ़ाव नहीं होगा, लेकिन गर्मी शहरवासियों को जरूर परेशान कर सकती है. शहर में आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 18 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. इसके अलावा शाम को हल्की हवाएं भी चल सकती हैं.

सुबह और रात के समय रहेगा हल्का कोहरा : मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को कुछ स्थानों पर सुबह स्मॉग, हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा धुंध रहने की संभावना है. शाम और रात में स्मॉग-धुंध की संभावना. इस दौरान मुख्य रूप से आसमान साफ रहेगा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को भी सुबह और रात के समय हल्का कोहरा और स्मॉग देखने को मिल सकता है.दिन में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 32 और 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.

जहांगीरपुरी में सबसे अधिक 409 AQI लेवल :केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वाले गुणवत्ता सूचकांक 347 अंक बना हुआ है.जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 165, गुरुग्राम में 302, गाजियाबाद में 242, ग्रेटर नोएडा में 271 और नोएडा में 237 अंक बना हुआ है. :दिल्ली के जहांगीरपुरी में सबसे अधिक 409 AQI लेवल बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के अधिकांश इलाकों में AQI लेवल 300 से उपर ओर सुपर 400 के बीच में बना हुआ है.

ज्यादात्तर इलाकों में AQI लेवल 350 से 400 के बीच : आनंद विहार में 378, अलीपुर में 397, अशोक विहार में 389, बवाना में 400, बुराड़ी क्रॉसिंग में 352, मथुरा रोड में 316, द्वारका सेक्टर 8 में 356, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 344, DTU में 311, IGI एयरपोर्ट में 336, आईटीओ में 338, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 216, लोधी रोड में 308, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 369, मुंडका में 389, मंदिर मार्ग में 344, नरेला में 352, नेहरू नगर में 368, नॉर्थ कैंपस डीयू में 363, नजफगढ़ में 356, पटपड़गंज में 366, ओखला फेस 2 में 339, एनएसआईटी द्वारका में 369, आरके पुरम में 368, रोहिणी में 384, शादीपुर में 383, सिरी फोर्ट में 337, विवेक विहार में 372, वजीरपुर में 391 बना हुआ है

राजधानी में AQI लेवल भी खतरनाक स्तर पर
राजधानी में AQI लेवल भी खतरनाक स्तर पर (ETV BHARAT)

ये भी पढ़ें :

दिल्ली में बिगड़े हालात, AQI 400 के पार; गाजियाबाद और नोएडा में सर्दी शुरू, राजधानी में गर्मी का अहसास

मौसम: कहीं गिर रहा पारा, कहीं बारिश का कहर, जानें कैसा है हाल

कभी भी पलट सकता है मौसम, हो सकती है बारिश, रजाई, कंबल को दिखाएं धूप

Delhi: मौसम को लेकर अलर्ट, कोहरे और धुंध के बीच सर्दी की दस्तक, जानें- इस हफ्ते का वेदर अपडेट

Delhi: दिल्ली में सर्दी के साथ छाने लगी धुंध की चादर, कम होने लगी विजिबिलिटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.