नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली एनसीआर के मौसम में अभी भी गर्मी का अहसास है. दिन के समय धूप लोगों को परेशान कर रही है. वहीं सुबह शाम गुलाबी ठंड का अहसास हो रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में अभी मौसम में थोड़ी गर्माहट रहेगी. सर्दी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. उधर, प्रदूषण बीमार करने वाला हो गया है. बिना मास्क के धुंध में निकलना दिक्कत पैदा कर सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार, 15 नवंबर के बाद देशभर में तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी का असर बढ़ेगा. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में रविवार को भी न्यूनतम और अधिकतम तापमान में खास बदलाव नहीं हुआ. न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है. अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 31.6 डिग्री रहा. हवा में नमी का स्तर 96 से 61 दर्ज हुआ.
#WATCH | Delhi: On air pollution, Dr Arvind Kumar, Chairman, Institute of Chest Surgery- Chest Onco Surgery and Lung Transplantation, Medanta Hospital says, " ...when you breathe that kind of air, your throat gets choked... all the icus are now getting patients with all kinds of… pic.twitter.com/B8nfLtnHMz
— ANI (@ANI) November 11, 2024
दिल्ली में कुछ दिनों तक रहेगा धुंध का साया :मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि 15 नवंबर के बाद देशभर में मौसम फिर करवट बदलेगा और तापमान में गिरावट आएगी. जिसके बाद पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी और मैदानी इलाकों में सुबह-शाम वाली ठंड महसूस होने लगेगी. दिल्ली में नए हफ्ते की शुरुआत धुंध के साथ होने जा रही है.
तापमान में अधिक उतार-चढ़ाव नहीं होगा : भले ही दिल्ली-नोएडा के तापमान में अधिक उतार-चढ़ाव नहीं होगा, लेकिन गर्मी शहरवासियों को जरूर परेशान कर सकती है. शहर में आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 18 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. इसके अलावा शाम को हल्की हवाएं भी चल सकती हैं.
सुबह और रात के समय रहेगा हल्का कोहरा : मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को कुछ स्थानों पर सुबह स्मॉग, हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा धुंध रहने की संभावना है. शाम और रात में स्मॉग-धुंध की संभावना. इस दौरान मुख्य रूप से आसमान साफ रहेगा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को भी सुबह और रात के समय हल्का कोहरा और स्मॉग देखने को मिल सकता है.दिन में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 32 और 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.
#WATCH | Delhi: Toxic foam seen floating on the Yamuna River in Kalindi Kunj, as pollution level in the river remains high. pic.twitter.com/8YjjvAMsrH
— ANI (@ANI) November 11, 2024
#WATCH | Delhi: The Air Quality Index (AQI) in Bhikaiji Cama Place area dips into the 'Very Poor' category as per the Central Pollution Control Board (CPCB).
— ANI (@ANI) November 11, 2024
Drone visuals shot at 7:20 am. pic.twitter.com/VR4IvO0qRr
जहांगीरपुरी में सबसे अधिक 409 AQI लेवल :केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वाले गुणवत्ता सूचकांक 347 अंक बना हुआ है.जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 165, गुरुग्राम में 302, गाजियाबाद में 242, ग्रेटर नोएडा में 271 और नोएडा में 237 अंक बना हुआ है. :दिल्ली के जहांगीरपुरी में सबसे अधिक 409 AQI लेवल बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के अधिकांश इलाकों में AQI लेवल 300 से उपर ओर सुपर 400 के बीच में बना हुआ है.
ज्यादात्तर इलाकों में AQI लेवल 350 से 400 के बीच : आनंद विहार में 378, अलीपुर में 397, अशोक विहार में 389, बवाना में 400, बुराड़ी क्रॉसिंग में 352, मथुरा रोड में 316, द्वारका सेक्टर 8 में 356, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 344, DTU में 311, IGI एयरपोर्ट में 336, आईटीओ में 338, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 216, लोधी रोड में 308, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 369, मुंडका में 389, मंदिर मार्ग में 344, नरेला में 352, नेहरू नगर में 368, नॉर्थ कैंपस डीयू में 363, नजफगढ़ में 356, पटपड़गंज में 366, ओखला फेस 2 में 339, एनएसआईटी द्वारका में 369, आरके पुरम में 368, रोहिणी में 384, शादीपुर में 383, सिरी फोर्ट में 337, विवेक विहार में 372, वजीरपुर में 391 बना हुआ है
ये भी पढ़ें :