नई दिल्ली: दिल्ली में किसानों ने पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़कर लालकिला में प्रवेश किया और यहां झंडा फहराया. इस दौरान कई पुलिसकर्मी और किसान घायल भी हुए. ये किसान सुबह आठ बजे सिंघु बॉर्डर से अपने-अपने जत्थों के साथ निकले थे और दिल्ली के मुकरबा चौक के पास दिल्ली पुलिस के रोकने पर उपद्रव किया.
किसानों के नाम पर मचाया जमकर उत्पात
किसान पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ने के लिए अपने साथ क्रेन भी लेकर चल रहे थे. जहां भी किसानों के जत्थों को रोकने के लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हुए थे. बड़े-बड़े पत्थर रखकर रास्तों पर नाके लगाए हुए थे. उन्हें हटाते हुए दिल्ली के अंदरूनी हिस्सों तक पहुंचे ओर दिल्ली के लाल किले पर अपन झंडा फहराया. इस बीच पुलिस और किसानों के बीच हिंसक झड़प भी हुई. जिसमे कई पुलिसकर्मी ओर किसान भी घायल हुए.
ये भी पढ़ें- नांगलोई: उग्र किसानों को काबू करने के लिए पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, तीन पुलिस वाले घायल
अब पुलिस क्या कार्रवाई करेगी?
ट्रैक्टर परेड के लिए किसानों के लिए जो रुट पुलिस को दिया था उस रूट से नही जाकर दूसरे रास्तों से उपद्रव करते हुए गए. हालांकि पुलिस अधिकारियों के साथ किए वादों को किसानों ने तोड़ा है. अब देखने वाली बात ये होगी कि पुलिस मामले में क्या कार्रवाई करती है.