नई दिल्ली: एशिया की सबसे बड़ी फल और सब्जी मंडी में कोरोना ना फैले इसके लिए काफी एहतियात बरती जा रही है. आजादपुर मंडी के चेयरमैन आदिल खान ने खुद मंडी में लोगों के बीच जाकर मास्क वितरित किए और लोगों को जागरूक किया.
सीएम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आह्वान पर इस तरह से मास्क बांटने और लोगों को जागरुक करने का कार्य आदिल खान ने भी किया. साथ ही आदिल खान ने बताया कि कल से मंडी में जो भी लोग मास्क लेना चाहे तो वे कार्यालय के वक्त में आकर किसी भी वक्त APMC कार्यालय से मास्क ले सकते हैं.
साथ ही आदिल खान ने बताया की कल से आजादपुर मंडी के सभी गेट पर मास्क वितरण के लिए टीम खड़ी कर दी जाएगी और बिना मास्क के मंडी में एंट्री नहीं होगी.
गेट पर दिए जाएंगे फ्री मास्क
दिल्ली में फिर से कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा है और लोगों में फिर से लॉकडाउन तक का डर सताने लगा है. अभी तक लॉकडाउन तो नहीं लगाया गया, लेकिन लोगों से आजादपुर मंडी में भी अनुरोध किया जा रहा है कि वे मास्क का प्रयोग करें और साथ ही सोशल डिस्टेंस का भी पूरा ख्याल रखें. जरूरत है हर शख्स यदि मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन करेगा तो जल्दी कोरोना की वर्तमान स्थिति से छुटकारा मिल सकता है.