ETV Bharat / state

वीकेंड कर्फ्यू का असर: मार्केट हुए सुनसान, कुछ लोग अब भी बरत रहे लापरवाही - रोहिणी के बाजारों में कर्फ्यू का असर

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया है. जिसके चलते हर शनिवार और रविवार को रौशन रहने वाले बाजार सुनसान दिखाई दिए. हालांकि कुछ लोग अब भी लापरवाही कर रहे हैं और बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती भी बरत रही है.

EFFECT IN MARKET OF WEEKEND CURFEW IN DELHI
मार्केट हुए सूनसान
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 6:35 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा की है. कर्फ्यू के दौरान जिम, मॉल, ऑडिटोरियम, स्पा और अन्य चीजे बंद रखने का ऐलान किया गया है. ऐसे में वीकेंड कर्फ्यू के पहले दिन यानि कि शनिवार को दिल्ली की तमाम सड़कों और बाजारों में कर्फ्यू का असर देखने को भी मिला. सामान्य दिनों में ग्राहकों से पटे बड़े बाजार शनिवार को सुनसान दिखाई दिए. कुछ ऐसा ही नजारा दिल्ली के रोहिणी इलाके में भी देखने को मिला. वहीं बुध विहार और अवंतिका मार्केट भी सूनसान दिखाई दिया.

वीकेंड कर्फ्यू का असर

पुलिस मुस्तैद

आमतौर पर शनिवार और रविवार को यह दोनों ही मार्केट ग्राहकों से रौनक रहता है, लेकिन कर्फ्यू के कारण पूरी मार्केट ही बंद दिखाई दी. हालांकि लोगों की आवाजाही पर कोई खास असर देखने को नहीं मिला. दूसरी ओर कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के लिए दिल्ली पुलिस भी मुस्तैद दिखाई दे रही है और जगह जगह बेरिकेडिंग कर लोगों से सख्ती से नियमों का पालन करा रही है.

police restriction
पुलिस की सख्ती

ये भी पढ़ें- वीकेंड कर्फ्यू: दिल्ली की सड़कों पर हर गाड़ी की हो रही जांच

कुछ लोग अब भी बरत रहे लापरवाही

बुध विहार व्यापार मंडल के उप प्रधान अमन मेहता ने बताया कि कर्फ्यू का असर दिल्ली में जरूर देखने को मिल रहा है, लेकिन अभी भी लोगों में जागरूकता की कमी देखी जा रही है. कई लोग बेवजह ही सड़कों पर घूमते दिखाई दे रहे हैं. इसलिए जरूरी है कि हम सभी गाइडलाइन का पालन करें और जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकले और जितना हो सके हम घर पर ही रहें, तब जाकर ही हम कोरोना को मात दे सकेंगे.

appeal
अपील

नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा की है. कर्फ्यू के दौरान जिम, मॉल, ऑडिटोरियम, स्पा और अन्य चीजे बंद रखने का ऐलान किया गया है. ऐसे में वीकेंड कर्फ्यू के पहले दिन यानि कि शनिवार को दिल्ली की तमाम सड़कों और बाजारों में कर्फ्यू का असर देखने को भी मिला. सामान्य दिनों में ग्राहकों से पटे बड़े बाजार शनिवार को सुनसान दिखाई दिए. कुछ ऐसा ही नजारा दिल्ली के रोहिणी इलाके में भी देखने को मिला. वहीं बुध विहार और अवंतिका मार्केट भी सूनसान दिखाई दिया.

वीकेंड कर्फ्यू का असर

पुलिस मुस्तैद

आमतौर पर शनिवार और रविवार को यह दोनों ही मार्केट ग्राहकों से रौनक रहता है, लेकिन कर्फ्यू के कारण पूरी मार्केट ही बंद दिखाई दी. हालांकि लोगों की आवाजाही पर कोई खास असर देखने को नहीं मिला. दूसरी ओर कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के लिए दिल्ली पुलिस भी मुस्तैद दिखाई दे रही है और जगह जगह बेरिकेडिंग कर लोगों से सख्ती से नियमों का पालन करा रही है.

police restriction
पुलिस की सख्ती

ये भी पढ़ें- वीकेंड कर्फ्यू: दिल्ली की सड़कों पर हर गाड़ी की हो रही जांच

कुछ लोग अब भी बरत रहे लापरवाही

बुध विहार व्यापार मंडल के उप प्रधान अमन मेहता ने बताया कि कर्फ्यू का असर दिल्ली में जरूर देखने को मिल रहा है, लेकिन अभी भी लोगों में जागरूकता की कमी देखी जा रही है. कई लोग बेवजह ही सड़कों पर घूमते दिखाई दे रहे हैं. इसलिए जरूरी है कि हम सभी गाइडलाइन का पालन करें और जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकले और जितना हो सके हम घर पर ही रहें, तब जाकर ही हम कोरोना को मात दे सकेंगे.

appeal
अपील
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.