नई दिल्ली: गुरुवार रात हुई बारिश ने दिल्ली सरकार और नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है. इसी कड़ी में नरेला विधानसभा के बख्तावरपुर वार्ड की कॉलोनियों की कच्ची गलियों में बारिश का पानी भरने से कीचड़ हो गया. गलियों में लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई बार निगम पार्षद और विधायक से शिकायत करने के बावजूद भी गलियों में निर्माण कार्य नहीं हो रहा है.
गलियों की हालत खराब
नरेला विधानसभा के बख्तावरपुर वार्ड की बलधारी कॉलोनी की हालत बहुत ही दयनीय है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई बार भाजपा के निगम पार्षद सुनीत चौहान और आम आदमी पार्टी के विधायक शरद चौहान से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन गलियों का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो रहा है.
कई बार हुए शिलान्यास
हालांकि शिलान्यास तो कई बार हो चुके हैं लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं होने की वजह से लोग काफी परेशान हैं. कल रात हुई बारिश ने तो दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार के दावों की पोल खोल कर रख दी.
'राजनीति का हो रहे है शिकार'
लोगों का कहना है कि आसपास की कॉलोनियों की गलियां बना दी गई है, लेकिन बलधारी कॉलोनी की इन गलियों को नहीं बनाया जा रहा हैं. कमी कुछ भी रही हो लेकिन राजनीति का शिकार स्थानीय लोग हो रहे हैं. चुनाव के समय में प्रत्याशी सभी से वोट मांगते हैं, लेकिन जीतने के बाद कोई काम नहीं कराता.
जल्द शुरू हो निर्माणकार्य
अब इन लोगों की मांग है कि गलियों का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू हो जिससे लोगों को चलने के लिए पक्की गलियां मिल सके. बरसात के पानी की निकासी के लिए नालियां दुरुस्त हो सके.