ETV Bharat / state

रोहिणी के तीन अस्पतालों में ड्राई रन, जल्द लगेगी वैक्सीन - रोहिणी में कोरोना वैक्सीन

उत्तर पश्चिम दिल्ली में कोरोना वैक्सीन का 12 अस्पतालों में ड्राई रन चलाया गया. इस ड्राई रन में लगभग 300 लोगों ने भाग लिया.

Dry run of vaccine done in three hospitals of Rohini
तीन अस्पतालों में किया गया वैक्सीन का ड्राई रन
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 8:27 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीन को लेकर उत्तर पश्चिम दिल्ली में अलग-अलग सब डिवीजन में 12 अस्पतालों में ड्राई रन चलाया गया. प्रत्येक अस्पताल में 25-25 लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल किया गया. रोहिणी सब डिवीजन के एक्जिक्यूटिव मजिस्ट्रेट ने बताया कि जिले के सभी अस्पतालों में व्यवस्थित तरीके से कार्यक्रम का सफल संचालन हुआ. रोहिणी सब डिवीजन में एक सरकारी अस्पताल सहित कुल तीन अस्पतालों में वैक्सीन का ड्राई रन चलाया गया.

तीन अस्पतालों में किया गया वैक्सीन का ड्राई रन

तीन अस्पतालों में ड्राई रन

देश भर में कोरोना की लड़ाई के बीच कई महीनों के बाद आखिरकार कोरोना की वैक्सीन आ गई है. सरकार द्वारा वैक्सीन को लोगों के बीच पहुंचाने के लिए तमाम तैयारियों के साथ सभी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. इन्हीं तैयारियों में जगह-जगह कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जा रहा है. शुक्रवार 8 जनवरी को उत्तर पश्चिम जिला प्रशासन के नेतृत्व में अलग-अलग सब डिवीजन वैक्सीन का ड्राई रन किया गया. इसी कड़ी में रोहिणी में बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल, ब्रह्म शक्ति अस्पताल और श्री अग्रसेन इंटरनेशनल हॉस्पीटल में इस वैक्सीन का मॉक ड्रील किया गया. इस दौरान किस तरीके से लोगों को वैक्सीनेशन किया जाएगा. इसको लेकर अभ्यास किया गया.

300 लोग हुए शामिल

चरणबद्ध तरीके से मरीज के रजिस्ट्रेशन से लेकर उसकी फिजिकल वेरिकेशन और फिर उसे वैक्सीन दिए जाने का पूरा ट्रायल किया गया. जिले के 12 अस्पतालों में तकरीबन 300 लोगों को ड्राइ रन में शामिल किया गया, जिन्हें वैक्सीन की डोज दी गई. इसमें रोहिणी सब डिवीजन में 3 स्थानों पर वैक्सीनेशन कैंप बनाए गए थे. ड्राई रन का निरीक्षण करने पहुंचे रोहिणी सब डिवीजन के सी एल मीणा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा बहुत अच्छे तरीके से ड्राइ रन का संचालन किया गया.

लोगों के बीच जल्द आएगी वैक्सीन

सीएल मीणा ने बताया कि जल्द ही लोगों के बीच कोरोना वैक्सीन आ जाएगी. इसी को लेकर इससे पहले ड्राई रन चलाया जा रहा है. ताकि हर परिस्थिति में तैयारियां पूरी तरह से की जा सके. उन्होंने कहा कि आशा है कि वैक्सीनेशन का कार्यक्रम शुरू होते ही इसी प्रक्रिया के तहत सफल टीकाकरण होगा. एक्जिक्यूटिव मजिस्ट्रेट सीएल मीणा ने बताया कि हर परिस्थिति पर इसका अभ्यास किया गया और इसका बेहतर अनुभव रहा और इमरजेंसी को लेकर भी सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीन को लेकर उत्तर पश्चिम दिल्ली में अलग-अलग सब डिवीजन में 12 अस्पतालों में ड्राई रन चलाया गया. प्रत्येक अस्पताल में 25-25 लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल किया गया. रोहिणी सब डिवीजन के एक्जिक्यूटिव मजिस्ट्रेट ने बताया कि जिले के सभी अस्पतालों में व्यवस्थित तरीके से कार्यक्रम का सफल संचालन हुआ. रोहिणी सब डिवीजन में एक सरकारी अस्पताल सहित कुल तीन अस्पतालों में वैक्सीन का ड्राई रन चलाया गया.

तीन अस्पतालों में किया गया वैक्सीन का ड्राई रन

तीन अस्पतालों में ड्राई रन

देश भर में कोरोना की लड़ाई के बीच कई महीनों के बाद आखिरकार कोरोना की वैक्सीन आ गई है. सरकार द्वारा वैक्सीन को लोगों के बीच पहुंचाने के लिए तमाम तैयारियों के साथ सभी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. इन्हीं तैयारियों में जगह-जगह कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जा रहा है. शुक्रवार 8 जनवरी को उत्तर पश्चिम जिला प्रशासन के नेतृत्व में अलग-अलग सब डिवीजन वैक्सीन का ड्राई रन किया गया. इसी कड़ी में रोहिणी में बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल, ब्रह्म शक्ति अस्पताल और श्री अग्रसेन इंटरनेशनल हॉस्पीटल में इस वैक्सीन का मॉक ड्रील किया गया. इस दौरान किस तरीके से लोगों को वैक्सीनेशन किया जाएगा. इसको लेकर अभ्यास किया गया.

300 लोग हुए शामिल

चरणबद्ध तरीके से मरीज के रजिस्ट्रेशन से लेकर उसकी फिजिकल वेरिकेशन और फिर उसे वैक्सीन दिए जाने का पूरा ट्रायल किया गया. जिले के 12 अस्पतालों में तकरीबन 300 लोगों को ड्राइ रन में शामिल किया गया, जिन्हें वैक्सीन की डोज दी गई. इसमें रोहिणी सब डिवीजन में 3 स्थानों पर वैक्सीनेशन कैंप बनाए गए थे. ड्राई रन का निरीक्षण करने पहुंचे रोहिणी सब डिवीजन के सी एल मीणा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा बहुत अच्छे तरीके से ड्राइ रन का संचालन किया गया.

लोगों के बीच जल्द आएगी वैक्सीन

सीएल मीणा ने बताया कि जल्द ही लोगों के बीच कोरोना वैक्सीन आ जाएगी. इसी को लेकर इससे पहले ड्राई रन चलाया जा रहा है. ताकि हर परिस्थिति में तैयारियां पूरी तरह से की जा सके. उन्होंने कहा कि आशा है कि वैक्सीनेशन का कार्यक्रम शुरू होते ही इसी प्रक्रिया के तहत सफल टीकाकरण होगा. एक्जिक्यूटिव मजिस्ट्रेट सीएल मीणा ने बताया कि हर परिस्थिति पर इसका अभ्यास किया गया और इसका बेहतर अनुभव रहा और इमरजेंसी को लेकर भी सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.