नई दिल्लीः बीजेपी की जिला कार्यकारिणी पीरागढ़ी मेडेन क्राउन बैंक्वेट हॉल में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि दिल्ली प्रदेश सह प्रभारी डॉक्टर अलका गुर्जर शामिल हुईं. इस दौरान अलका गुर्जर ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की वर्ष 2021-22 का बजट दिल्ली के जनता के साथ धोखा है.
भाजपा जिला अध्यक्ष बजरंग शुक्ला ने कहा कि दिल्ली सरकार हर मामले में विफल रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण से स्थिति खराब हो चुकी है. बजरंग शुक्ला ने कहा कि दिल्ली सरकार की गलत नीतियों के कारण किराड़ी में ट्रैफिक व्यवस्था ठीक नहीं, जल भराव की समस्या खत्म नहीं हुई, पीने के पानी की समस्या दूर नहीं हुई.
यह भी पढ़ेंः-'आप' का GNCTD एक्ट का विरोध करना ठीक नहीं: बीजेपी
भाजपा के जिला अध्यक्ष भजन शुक्ला ने कहा कि इस कार्यक्रम में मुख्य बिंदुओं पर चर्चा हुई और केजरीवाल सरकार की गलत नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने कार्यों को भी जनता को बताएगी. इस मौके पर पद्मश्री हंस राज हंस, प्रदेश सह प्रभारी अलका गुर्जर, जिला शाह प्रभारी भारत भूषण मदान, जिला अध्यक्ष बजरंग शुक्ला, मीडिया प्रमुख संजीव कुमार मौजूद रहे.
यह भी पढ़ेंः-संगम विहार: बीजेपी नेता विजय जॉली ने जरूरतमंदों को बांटा राशन