नई दिल्लीः दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों की फीस में वृद्धि काे लेकर अभिभावकों में रोष है. रोहिणी स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल परिसर के बाहर अभिभावकों ने बढ़ी हुई फीस के विराेध में प्रदर्शन किया (Demonstration of parents outside DPS in Rohini). मुंह पर काला मास्क और हाथों में काला रिबन बांध कर रोष जताया. अभिभावकों का कहना था कि स्कूल प्रशासन द्वारा 2015 से लेकर अब तक फीस में लगभग 71 प्रतिशत से ज्यादा वृद्धि की गई है. प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन मौजूद रहा.
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में कथित रूप से मनमाने तरीके से फीस वसूलने को लेकर अभिभावकों में रोष है (Fee hike in Delhi private school). इसी को लेकर दिल्ली के रोहिणी स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के बाहर अभिभावकों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. यहां अभिभावकों ने स्कूल परिसर के बाहर मुंह पर काला मास्क और हाथों में काला रिबन बांध कर अपना विरोध प्रकट किया. अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रशासन द्वारा मनमाने तरीके से लगातार फीस में बढ़ोतरी की जा रही है. अभिभावकों ने बताया कि स्कूल प्रशासन द्वारा 2015 से लेकर अब तक फीस में लगभग 71 प्रतिशत से ज्यादा वृद्धि की गई है.
अभिभावकों ने आरोप लगाया कि फीस में बढ़ाेतरी कर बेवजह अभिभावकों पर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है. अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि बढ़ी हुई फीस जमा ना करवाने पर स्कूल द्वारा बच्चों के बोर्ड के प्रवेश पत्र और ट्रांसफर सर्टिफिकेट तक रोक दिए गए. ये दबाव बनाया गया कि पहले बढ़ी हुई फीस जमा की जाए. अभिभावकों ने चेतावनी दी कि अगर स्कूल प्रशासन द्वारा इस पर रोक नहीं लगाई गई तो उन्हें मजबूरन आंदोलन के लिए सड़क पर उतरना पड़ेगा (Protest outside Delhi Public School against fee hike).
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप