नई दिल्ली : सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा एक साक्षात्कार में उनकी सुरक्षा में तैनात जवानों पर सवाल उठाने पर दिल्ली पुलिस ने आपत्ति दर्ज कराई है. पुलिस की तरफ से इसे लेकर जवाब दिया गया है.
उनका कहना है कि दिल्ली पुलिस की सुरक्षा विभाग पूरी तरह से प्रोफेशनल है. बड़े-बड़े नेताओं की सुरक्षा वह पूरी गंभीरता से कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी भी पूरी ईमानदारी से अपना काम कर रहे हैं.
'दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार को रिपोर्ट करती'
हाल ही में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में एक साक्षात्कार में कहा था कि उनकी सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस के जवान उनके अधीन नहीं है. उनकी खुद की सुरक्षा भाजपा के भरोसे है, क्योंकि दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार को रिपोर्ट करती है.
उन्होंने इस साक्षात्कार में यह भी था कहा कि इंदिरा गांधी की तरह किसी भी दिन सुरक्षा में तैनात जवान भाजपा के इशारे पर उनकी हत्या कर सकते हैं. 2 मिनट के अंदर उनका पीएसओ ही उनकी हत्या कर सकता है.
दिल्ली पुलिस ने बयान जारी कर दिया जवाब
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने इस बयान से दिल्ली पुलिस पर सवाल खड़े किए. जिसका शनिवार को पुलिस ने जवाब दिया है. दिल्ली पुलिस ने उनके इस बयान पर कहा है कि दिल्ली पुलिस का सुरक्षा विभाग एक अलग यूनिट है.
इस यूनिट में ऐसे पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाती है, जो अपनी नौकरी को लेकर पूरी तरह से प्रोफेशनल हैं. सुरक्षा को लेकर उन्हें प्रशिक्षण मिला हुआ है और वह पूरी गंभीरता से अपनी ड्यूटी करते हैं. वह इस तरह से काम करते हैं ताकि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक ना हो.
बड़े-बड़े नेताओं को दे रहे सुरक्षा
पुलिस की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि यह पुलिसकर्मी सभी राजनीतिक पार्टी के बड़े नेताओं को सुरक्षा मुहैया कराते हैं. मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी भी इसी सुरक्षा विभाग से नियुक्त किए गए हैं. जो अपने काम के प्रति पूरी तरह से गंभीर हैं. मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर वह अच्छे से काम कर रहे हैं.