नई दिल्ली: सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस ने अत्याधुनिक उपकरणों से लैस नए मोबाइल कंट्रोल रूम की शुरुआत की है. मंगलवार को पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने दिल्ली पुलिस के शालीमार बाग स्थित कम्युनिकेशन हेडक्वार्टर में जाकर मोबाइल कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. यह मोबाइल कंट्रोल रूम एक बस में बनाया गया है जिसका इस्तेमाल सुरक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार सीएनजी चेसिस पर यह कंट्रोल रूम बस के रूप में बनाया गया है. इसमें सभी आवश्यक वायरलेस नेट मौजूद हैं जिनके जरिए विभिन्न जिलों की पुलिस, सुरक्षा एवं ट्रैफिक के पुलिसकर्मियों से संपर्क किया जा सकता है. आवश्यकता पड़ने पर यह सभी विभाग इस मोबाइल कंट्रोल रूम का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसमें बेहद अत्याधुनिक उपकरण लगाए गए हैं. जिनमें इंटीग्रेटेड कम्युनिकेशन सिस्टम, वॉइस लॉगर, वायरलेस रेडियो ऑपरेटर कंसोल्स, सीसीटीवी सर्विलांस, यूपीएस, डीजी सेट कॉन्फ्रेंस रूम महत्वपूर्ण हैं. इस कॉन्फ्रेंस रूम में पांच लोग आपातकालीन हालात में तुरंत बैठक कर सकते हैं.
मोबाइल कंट्रोल रूम के अंदर को इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि यह पर्यावरण को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचाए. पुलिस के अनुसार यह किसी भी जगह पर बेहतर कम्युनिकेशन के लिए लगाए जाएंगे. यह देखने में आया है कि कुछ जगह पर कई बार कम्युनिकेशन सिस्टम काम नहीं करता. ऐसी स्थिति में इन्हें वहां पर लगाया जाएगा ताकि बेहतर ढंग से कम्युनिकेशन हो सके.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, वीआईपी अरेंजमेंट, रामलीला मैदान, इलेक्शन अरेंजमेंट आदि जगहों पर इसका इस्तेमाल बेहतरीन तरीके से किया जा सकेगा.