ETV Bharat / state

दिल्ली CP ने मीटिंग में दिये निर्देश, कहा- जमाखोरों पर हो सख्त कार्रवाई

author img

By

Published : May 1, 2021, 7:38 PM IST

दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने सभी जिलों के डीसीपी को निर्देश दिए हैं कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो. इसके साथ ही ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाए.

दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव
Delhi Police Commissioner sn srivastava

नई दिल्ली: राजधानी में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के साथ ही कोविड दवाओं और ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वालों पर दिल्ली पुलिस कड़ी कार्रवाई करने जा रही है. इसके लिए दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने सभी जिलों के डीसीपी को निर्देश दे दिए हैं. इसके साथ ही अब तक की कार्रवाई में जब्त किए गए ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाओं को कोर्ट के दिशा-निर्देशानुसार जरूरतमंद लोगों को दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःऑक्सीजन की कमी से बत्रा अस्पताल में 12 कोरोना संक्रमितों की मौत

दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने पुलिस मुख्यालय में स्थित विमर्श कांफ्रेंस हाल में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने और दवाओं और ऑक्सीजन की जमाखोरी और कालाबाजरी को लेकर जिलों के डीसीपी के साथ एक वर्चुअल मीटिंग की. इसमें पुलिस कमिश्नर ने सभी जिलों के सभी डीसीपी को निर्देश दिए कि कालाबाजारी करने वाले ऐसे लोगों का नेटवर्क तोड़ने के लिए इंटेलिजेंस के साथ ही नकली ग्राहक भेजकर कड़ी कार्रवाई की जाए.

जब्त ऑक्सीजन सिलेंडर से जरूरतमंदों की मदद

उन्होंने कहा कि कोर्ट ने जब्त दवाओं और ऑक्सीजन सिलेंडर को रिलीज करने के आदेश दिए हैं. ऐसे में उक्त सामान को लेकर जरूरतमंद मरीजों तक पहुंचाया जाए. इसके साथ ही गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ निर्धारित समय में चार्जशीट तैयार करके अदालत में पेश किये जाएं. पुलिस कमिश्नर ने साइबर सेल को भी पूरी तरह से अलर्ट रहते हुए दवाएं, ऑक्सीजन और दूसरी जरूरी चीजों का इंतजाम करने के नाम पर ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों पर निगरानी रखते हुए प्राथमिकता से कार्रवाई करने को कहा है. इसके साथ ही ऑक्सीजन टैंकर्स को बिना किसी रुकावट के, तय स्थान तक पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाने को भी पुलिस अधिकरियों से कहा गया है.

लॉकडाउन का हो सख्ती से पालन

पुलिस कमिश्नर ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए सभी डीसीपी को हिदायत दी है कि वह इस काम के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम का इस्तेमाल करते हुए लोगों को कोविड गाइडलाइंस का पालन करने के साथ ही, इस बीमारी से खुद की रक्षा के लिए लोगों से घरों में रहने के लिए कहा जाए. लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. ऐसे में जरूरतमंद और पास धारक को आने जाने दिया जाए. पुलिस कमिश्नर ने सभी जिलों के डीसीपी को इस बात के लिए भी हिदायत दी है कि पुलिसकर्मियों के कल्याण के अलावा कोविड पीड़ित और संक्रमित स्टाफ को अस्पताल में एडमिट कराना, उनका इलाज प्राथमिकता से कराया जाना भी सुनिश्चित करें.

इसके साथ ही इस बात का भी पूरा ख्याल रखा जाए कि पीड़ित स्टाफ तक आयुष किट और दूसरे सुरक्षा मटेरियल भी आसानी से पहुंच जाएं. मीटिंग में पुलिस कमिश्नर के साथ ही साउथ, वेस्ट और सेंट्रल जोन के अलावा अतिरिक्त स्पेशल कमिश्नर भी मौजूद रहे.

नई दिल्ली: राजधानी में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के साथ ही कोविड दवाओं और ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वालों पर दिल्ली पुलिस कड़ी कार्रवाई करने जा रही है. इसके लिए दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने सभी जिलों के डीसीपी को निर्देश दे दिए हैं. इसके साथ ही अब तक की कार्रवाई में जब्त किए गए ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाओं को कोर्ट के दिशा-निर्देशानुसार जरूरतमंद लोगों को दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःऑक्सीजन की कमी से बत्रा अस्पताल में 12 कोरोना संक्रमितों की मौत

दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने पुलिस मुख्यालय में स्थित विमर्श कांफ्रेंस हाल में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने और दवाओं और ऑक्सीजन की जमाखोरी और कालाबाजरी को लेकर जिलों के डीसीपी के साथ एक वर्चुअल मीटिंग की. इसमें पुलिस कमिश्नर ने सभी जिलों के सभी डीसीपी को निर्देश दिए कि कालाबाजारी करने वाले ऐसे लोगों का नेटवर्क तोड़ने के लिए इंटेलिजेंस के साथ ही नकली ग्राहक भेजकर कड़ी कार्रवाई की जाए.

जब्त ऑक्सीजन सिलेंडर से जरूरतमंदों की मदद

उन्होंने कहा कि कोर्ट ने जब्त दवाओं और ऑक्सीजन सिलेंडर को रिलीज करने के आदेश दिए हैं. ऐसे में उक्त सामान को लेकर जरूरतमंद मरीजों तक पहुंचाया जाए. इसके साथ ही गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ निर्धारित समय में चार्जशीट तैयार करके अदालत में पेश किये जाएं. पुलिस कमिश्नर ने साइबर सेल को भी पूरी तरह से अलर्ट रहते हुए दवाएं, ऑक्सीजन और दूसरी जरूरी चीजों का इंतजाम करने के नाम पर ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों पर निगरानी रखते हुए प्राथमिकता से कार्रवाई करने को कहा है. इसके साथ ही ऑक्सीजन टैंकर्स को बिना किसी रुकावट के, तय स्थान तक पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाने को भी पुलिस अधिकरियों से कहा गया है.

लॉकडाउन का हो सख्ती से पालन

पुलिस कमिश्नर ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए सभी डीसीपी को हिदायत दी है कि वह इस काम के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम का इस्तेमाल करते हुए लोगों को कोविड गाइडलाइंस का पालन करने के साथ ही, इस बीमारी से खुद की रक्षा के लिए लोगों से घरों में रहने के लिए कहा जाए. लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. ऐसे में जरूरतमंद और पास धारक को आने जाने दिया जाए. पुलिस कमिश्नर ने सभी जिलों के डीसीपी को इस बात के लिए भी हिदायत दी है कि पुलिसकर्मियों के कल्याण के अलावा कोविड पीड़ित और संक्रमित स्टाफ को अस्पताल में एडमिट कराना, उनका इलाज प्राथमिकता से कराया जाना भी सुनिश्चित करें.

इसके साथ ही इस बात का भी पूरा ख्याल रखा जाए कि पीड़ित स्टाफ तक आयुष किट और दूसरे सुरक्षा मटेरियल भी आसानी से पहुंच जाएं. मीटिंग में पुलिस कमिश्नर के साथ ही साउथ, वेस्ट और सेंट्रल जोन के अलावा अतिरिक्त स्पेशल कमिश्नर भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.