नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस को लंबे समय से इनामी बदमाश रिचपाल की तलाश थी. बदमाश पर लूट, चोरी, हत्या के प्रयास ओर आर्म्स एक्ट के करीब सवा दर्जन मामले दर्ज है. सनलाइट कॉलोनी थाना पुलिस ने अपराध की दुनिया मे रिचपाल की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए उसपर 20 हजार रुपये का इनाम रख दिया.
आरोपी लाहोरी गेट में गिरफ्तार
उत्तरी जिले के लाहौरी गेट थाना की पुलिस टीम ने 20 हजार के एक ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिसकी तलाश सनलाइट कॉलोनी थाने की पुलिस टीम को थी. डीसीपी के अनुसार सब इंस्पेक्टर मनमीत, अरविंद, हेड कॉन्स्टेबल फुल करण आदि की टीम ने वांटेड बदमाश रिचपाल को पकड़ा, जो सिद्धार्थ बस्ती सनलाइट कॉलोनी का रहने वाला है. इसके पास से हथियार भी बरामद किया गया.
15 मामले पहले से दर्ज
पूछताछ में पुलिस को पता चला की इसके ऊपर पहले से लूट, स्नैचिंग, 307 और आर्म्स एक्ट के 15 मामले चल रहे हैं. इसकी गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस के जरिए 20 हजार का इनाम भी था. फिलहाल रिचपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है .