नई दिल्लीः सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार को किसान आंदोलन का नौवां दिन है. आंदोलनकारियों को दिल्ली के गुरुद्वारों और अन्य जगहों से लगातार सहयोग मिल रहा है, ताकि आंदोलन करने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मेंबर ने बताया कि दिल्ली सरकार की ओर से मदद की जरूरत नहीं है.
आंदोलन का आज 9वां दिन
यदि सरकार चाहे तो अपना लंगर लगा सकती है, लेकिन सभी किसान आंदोलनकारियों के लिए गुरुद्वारा कमेटी की ओर से लंगर का आयोजन किया जा रहा है. ईटीवी से बात करते हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सेवादारों ने बताया कि आज आंदोलन का नौवां दिन है. इन सभी किसान आंदोलनकारियों के लिए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से 24 घंटे लंगर का आयोजन किया जा रहा है.
सेवादारों ने कहा कि यहां पर किसी भी धर्म जाति ओर समुदाय का व्यक्ति लंगर का प्रसाद ग्रहण कर सकता है और सभी लोग अपनी-अपनी ड्यूटी के अनुसार काम कर रहे हैं. सिंघु बॉर्डर पर ही बीच सड़क लंगर का बहुत कराया जा रहा है.
दिल्ली के गुरुद्वारों से हो रहा है लंगर का आयोजन
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मेंबर सुखविंदर सिंह ने बताया कि दिल्ली के गुरुद्वारों की ओर आंदोलनकारी किसानों के लिए लंगर की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा और हरविंदर सिंह कालका महासचिव द्वारा सभी किसानों का ध्यान रखा जा रहा है. साथ ही कहा कि दिल्ली सरकार के सहयोग की गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और आंदोलनकारी किसानों को जरूरत नहीं है. यदि सरकार चाहे तो अपना लंगर लगा सकती है.