नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में लोगों की लापरवाही (Delhi corona guidelines violation) एक बार फिर से महामारी के प्रकोप को बुलावा दे रही है. सार्वजनिक स्थलों, बाजारों और शराब के ठेकों पर भीड़ देखी जा रही है. वहीं दिल्ली पुलिस द्वारा कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को अपने स्तर पर टालने की पूरी कोशिश की जा रही है. इसके लिए डीडीएमए द्वारा जारी किए गए नियमों का सख्ती से पालन कराने पर जोर दिया जा रहा है.
इसी बीच उत्तरी जिला पुलिस ने नियमों का पालन नहीं होने के कारण सब्जी मंडी थाना स्थित एक शराब के ठेके को सील कर दिया है. उत्तरी जिले के डीसीपी ने बताया कि सब्जी मंडी थाना इलाके के रोशना रोड पर एक वाइन शॉप है. यहां पर डीडीएम द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा था.
लोगों द्वारा सामाजिक दूरी का पालन करना तो दूर, ग्राहकों के चेहरे पर तो मास्क भी नहीं था. उन्होंने बताया कि दुकान के बाहर नियमों का पालन कराने की जिम्मेदारी दुकान के मैनेजर व संचालक की होती है. इसी कड़ी में सब्जी मंडी थाना एसएचओ ने अपने इलाके में शराब ठेका संचालकों को नियम पालन कराने के संदर्भ में नोटिस भी दिया.
वीडियो वायरल
वहीं चेतावनी के बावजूद जब ठेकों पर नियमों का पालन नहीं हुआ तो एसएचओ ने अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर शराब की दुकान को बंद करा दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुकान पर भीड़ का एक वीडियो वायरल भी है. जिस पर एलजी ने कार्रवाई करते हुए दुकान को सील करने का आदेश दिया.
ये भी पढ़ेंः- कोरोना के मामले में कमी देख सोशल डिस्टेंसिंग भूले लोग
गार्ड की नियुक्ति
दुकान संचालकों को आदेश दिया गया कि दिल्ली में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शराब की दुकानों के बाहर सुरक्षा गार्ड भी तैनात किए जाएंगे. दुकानों को बंद करने का एक निश्चित समय भी होगा, उसके बाद भी यदि दुकानें खुली मिली तो कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए आबकारी विभाग और दिल्ली पुलिस मिलकर काम करेंगे.