नई दिल्ली: दिल्ली सरकार (Delhi Government) की ओर से दिल्ली (Delhi) में लोगों को कोरोना संक्रमण (corona infection) से बचाव के लिए जहां वोट, वहीं वैक्सीन (Jahan Vote Wahan Vaccination) कैंपेन (campaign) की शुरुआत की गई है.
उसी अभियान के तहत लोगों को उनके घर के पास ही वैक्सीन दी जा रही है. जैसे लोग मतदान के दौरान अपने मतदान केंद्रों पर अपने नेता को वोट देने के लिए आते हैं. उसी तरह अब लोग अस्पतालों में न जा कर अपने घर के आस-पास वैक्सीनेशन सेंटर (vaccination center) पर आएंगे और वैक्सीन (Vaccine) लगवाएंगे. इसके लिए पहले से कोई रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत भी नहीं है.
मुख्यमंत्री ने समझाया कि ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवाएं
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने जहां वोट वहीं वैक्सीन अभियान की शुरुआत की और लोगों को समझाया कि ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन (Vaccine) लगवाएं, तभी कोरोना (corona) से बचाव हो सकता है. लोगों के मन में डर रहता है कि यदि अस्पताल में वैक्सीन (Vaccine) लगवाने जाएंगे तो वहां पर संक्रमण होने का खतरा रहता है.
ये भी पढ़ें-जहां वोट, वहां वैक्सीनेशन अभियान शुरू, विधायक कर रहे जागरूक
उसी संक्रमण से बचाव के लिए दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों में जहां वोट वहीं वैक्सीन अभियान को हरी झंडी दी है. अब यह पूरी दिल्ली में शुरू होगा, जिसमें लोग अपने घरों से निकलकर कोरोना संक्रमण (corona infection) से बचाव के लिए वैक्सीन (Vaccine) लगवाएंगे और इसके लिए अब लंबी लाइनें लगाने की जरूरत भी नहीं होंगी. न ही पहले से रजिस्ट्रेशन कराने की लोगों में जद्दोजहद होगी.
वैक्सीन लगवाने आएंगे ज्यादा लोग
वैक्सीन (Vaccine) लगवाने आए लोगों ने बताया कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) का यह कदम बहुत अच्छा काम है. दिल्ली सरकार ने जो अभियान लोगों की वैक्सीन के लिए शुरू किया है. यहां पर अस्पतालों में लोगों की ज्यादा भीड़ भी नहीं होती है और लोग बिना किसी संकोच के यहां पर कोरोना संक्रमण (corona infection) से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने आ रहे हैं.
वैक्सीन की कमी नहीं होनी चाहिए
जरूरत है तो वैक्सीन (Vaccine) की कमी नहीं होनी चाहिए. यदि इसी तरह यह अभियान चलता रहा तो बहुत लोग इसका फायदा उठाएंगे, जो अस्पतालों में जाने से डरते हैं. आज इस अभियान की शुरुआत हुई है और अब धीरे-धीरे लोग अपने घरों से निकलकर बड़ी संख्या में अपने घर के पास ही आएंगे जैसे मतदान केंद्रों पर लोग वोट डालने के लिए जाते हैं. वैसे ही अब वैक्सीन सेंटर पर लोग अपने घरों के पास आकर वैक्सीन (Vaccine) लगवा सकेंगे.
ये भी पढ़ें- बच्चों पर कोरोना के टीके का ट्रायल शुरू, जानें इससे जुड़े सवालों के जवाब
वैक्सीन की उपलब्धता हो पूरी
जरूरत है कोरोना संक्रमण से पार पाने के लिए इस तरह के अभियान दिल्ली सरकार (Delhi Government) और केंद्र सरकार को साथ मिलकर चलाने चाहिए. साथ ही वैक्सीन (Vaccine) की उपलब्धता ज्यादा से ज्यादा होने चाहिए, ताकि लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगाई जा सके.
ये भी पढ़ें-जहां वोट, वहां वैक्सीनेशनः कालकाजी विधायक आतिशी ने की अभियान की शुरुआत