नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा के प्रेम नगर वार्ड एक में 35 साल के व्यक्ति का शव मिला है. इस युवक की पहचान नहीं हो पाई है. दिल्ली पुलिस ने शव को संजय गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दोपहर करीब 12 बजे हुई मौत
लोगों का कहना है कि यह व्यक्ति रात में शराब पीकर आया था और पूरी रात यहीं पड़ा रहा. दोपहर करीब 12 बजे उसकी मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि उसने 100 नंबर पर कई बार फोन किया लेकिन फोन बिजी जा रहा था. काफी देर बाद पुलिस को फोन लगा. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को संजय गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उसकी पहचान करने में जुटी है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली: कई इलाकों में घना कोहरा, विजिबिलिटी 10 मीटर तक सिमटी