नई दिल्ली: दिल्ली के बुध विहार में गुरुवार सुबह नाले में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई. देखते ही देखते मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला और नजदीक के अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दरअसल रोहिणी जिले के एडिशनल डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह करीब सवा आठ बजे दिल्ली के विजय विहार थाना पुलिस को एक कॉल मिली, जिसमें जानकारी दी गई कि एच ब्लॉक के नाले में एक युवक का शव पड़ा है. सूचना के बाद घटनास्थल पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे, इसके अलावा मौके पर क्राइम टीम को भी बुलाया गया. पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को नाले से बाहर निकाला.
पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान 35 वर्षीय राजेंद्र उर्फ़ लल्ला के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक राजेंद्र नशे का आदि था और वो अक्सर शराब का सेवन करता था. पुलिस की माने तो मृतक के शरीर में किसी भी तरह के चोट का निशान नहीं पाया गया है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि मृतक शराब के नशे में नाले में गिर गया होगा और नाले में से बाहर नहीं निकल पाया होगा, नतीजतन उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें: डीयू इलाके में स्नैचिंग व झपटमारी करने वाले 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
बहरहाल मृतक युवक की पहचान हो गई है और पुलिस ने मृतक के शव को रोहिणी स्थित अंबेडकर अस्पताल के मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है. पुलिस इस प्रकरण को हादसे से जोड़ते हुए देख रही है और आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली: टेंट हाउस कर्मचारी की प्लास्टिक की ट्रे से पीटकर हत्या, तलाश में जुटी पुलिस