नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा के ब्रिज विहार इलाके में एक खाली प्लाट में डेड बॉडी मिलने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया है. वहीं मौके से सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त की गई है, जिसमें आरोपी नीले रंग की स्कूटी पर बोरे से बंधी लाश को लाकर फेंकता नजर आ रहा है.
हत्या की आशंका
डीसीपी प्रमोद मिश्रा ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 20 से 22 वर्ष के लगभग है. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लगता है. लाश की गर्दन पर निशान है, जिससे ऐसा लगता है कि आरोपी को प्लास्टिक की रस्सी से गला दबाकर मारा गया है. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज आधार पर पुलिस उस व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश की जा रही हैं. इन्होंने कहा कि आरोपी ज्यादा दिन तक बच नहीं सकते, उन्हें जल्द ही अरेस्ट किया जाएगा.
अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं
बीजेपी कार्यकर्ता संदीप बताते हैं क्षेत्र में चोरी और अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो दिल्ली पुलिस से भी नहीं डरते. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं उनका भी डर नहीं है, ना ही क्षेत्रवासियों का डर. इस घटना से आसपास के लोग दहशत है, लोग डरे और सहमे पड़े हैं. आखिर यह लाश है किसकी और फेंकने वाले लोग कौन.
सुल्तानपुरी और मंगोलपुरी से आते हैं बदमाश
विधायक प्रतिनिधि सौरभ झा बताते हैं हमने फुटेज देखा है नीले कलर की स्कूटी से लड़का लाश लेकर आ रहा है. लाखों की आबादी वाले इलाके में कोई बोरी में बांधकर लाश डाल जाता है. उन्होंने कहा कि सुल्तानपुरी मंगोलपुरी से कुछ बदमाश लोग आकर यहां घूम रहे हैं, दिल्ली पुलिस को इनकी पहचान करके इन पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए अगर इन पर लगाम लगेगा तो वारदातें भी रुकेंगी. इसके लिए पुलिस को और ज्यादा सख्त होने की जरूरत है.