नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के मद्देनजर DDMA ने दिल्ली के सुल्तान पुरी की P2 ब्लाॉक की सब्जी मंडी (Vegetable Market) को बंद करने का आदेश. आगामी 16 जुलाई तक के लिए बंद किया गया. कोविड प्रोटोकॉल का पालन ना करने की वजह से लिया गया यह फ़ैसला.
राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शासन से लेकर प्रशासन तक हर कोई अलर्ट है. कोरोना नियमों की पालना करवाने के लिए प्रशासन हर स्तर पर प्रयासरत है. इसका नजारा दिल्ली के तमाम बाजारों में देखने को भी मिल रहा है. दिल्ली के बाजारों में जहां भी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, वहीं पर प्रशासन द्वारा मार्केट को बंद करने का आदेश जारी किया जा रहा है. इसी फेहरिस्त में सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर DDMA ने दिल्ली के सुल्तानपुरी की P2 ब्लॉक की सब्जी मंडी को बंद करने का आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें- कोरोना नियमों के पालन में सख्ती : 5 जुलाई तक के लिए बंद हुआ लक्ष्मी नगर मार्केट
आदेश के मुताबिक, इस Vegetable Market को आगामी 16 जुलाई तक के लिए बंद किया गया है. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम मार्केट की मौजूदा स्थिति का जायजा लेने पहुंची. जहां मार्केट की सभी दुकानें बंद नजर आईं. यहां दुकानदारों के चेहरे पर मायूसी भी साफ देखने को मिल रही है. इस दौरान दुकानदारों ने भी अपना दर्द बयान करते हुए बताया कि पहले ही कोरोना के कारण लॉकडाउन ने सबकी कमर तोड़ कर रख दी है और दूसरा प्रशासन का ये आदेश बची हुई स्थिति को भी बर्बाद करने पर आमादा है.
आपको बता दें कि इस मार्केट को 16 जुलाई तक के लिए बंद कर दिया गया है. गौरतलब है कि Covid Protocol का पालन न करने की वजह से यह फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ें- सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट: कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन, 2 हजार के काटे गये 500 चालान
ये भी पढ़ें- सप्ताहिक बाजार ना लगने से सैकड़ों रेहड़ी पटरी वाले खा रहे हैं दर-दर की ठोकरें