ETV Bharat / state

क्रेडिट कार्ड activate करने के नाम पर ठगी करनेवाले गिराेह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार - Cyber police of northern district arrested five thugs

अंधा मुगल निवासी जितेश राजपूत ने नया क्रेडिट कार्ड लिया था. एक दिन उसे फोन आया और फाेन करनेवाले ने खुद को बैंक का अधिकारी बताया. फोन पर बात करने वाले शख्स ने एक वेबसाइट उसके साथ साझा की और कार्ड एक्टिव करने के लिए कहा. फोन पर बात करने वाले शख्स ने पीड़ित के कार्ड से तीन लाख 40 हजार रुपये निकाल लिये.

ठग गिरफ्तार
ठग गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 10:20 AM IST

नई दिल्लीः उत्तरी जिले की साइबर पुलिस ने क्रेडिट कार्ड एक्टिव (credit card activated) करने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से नौ मोबाइल फोन बरामद किए गये हैं. पुलिस टीम अब इन्हें डाटा उपलब्ध कराने वाले शख्स की भी तलाश कर रही है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि अंधा मुगल निवासी जितेश राजपूत ने पुलिस में अपने साथ हुई ठगी की शिकायत की थी. पुलिस ने छह जुलाई को मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि उसने नया क्रेडिट कार्ड लिया था. इसी दौरान किसी का फोन आया और खुद को बैंक का अधिकारी बताने लगा. फोन पर बात करने वाले शख्स ने एक वेबसाइट उसके साथ साझा की और कार्ड एक्टिव करने के लिए कहा. फोन पर बात करने वाले शख्स ने पीड़ित के कार्ड से तीन लाख 40 हजार रुपये निकाल लिये.

बरामद सामान.
बरामद सामान.
उच्च अधिकारियों ने मामले की पड़ताल के लिए उत्तरी जिले की साइबर पुलिस टीम को जिम्मेदारी सौंपी. साइबर थाने के एसएचओ पवन तोमर की देखरेख में एसआई रोहित व गुमान सिंह की टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से तीन आरोपियों शाहरुख, प्रभजोत और हर्षदीप को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वारदात में गुरमीत और सुरेंद्र भी उनके साथ शामिल थे, जिन्हें नोएडा पुलिस ने ठगी के अन्य मामले में पहले ही गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ेंः राजपार्क पुलिस ने दो ऑटो लिफ्टर और दाे स्नैचर काे किया गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रोडक्शन वारंट दाखिल कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दीपक नाम के शख्स क्रेडिट कार्ड लेने वाले लोगों की जानकारी जुटाते थे. फिर बैंकों से मिलती जुलती फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगो को अपना निशाना बनाते. आरोपी अपना नाम ट्रू कॉलर पर बैंक एग्जीक्यूटिव के नाम से सेव करते थे, जिससे कोई भी उनके झांसे में फंस जाता.

नई दिल्लीः उत्तरी जिले की साइबर पुलिस ने क्रेडिट कार्ड एक्टिव (credit card activated) करने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से नौ मोबाइल फोन बरामद किए गये हैं. पुलिस टीम अब इन्हें डाटा उपलब्ध कराने वाले शख्स की भी तलाश कर रही है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि अंधा मुगल निवासी जितेश राजपूत ने पुलिस में अपने साथ हुई ठगी की शिकायत की थी. पुलिस ने छह जुलाई को मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि उसने नया क्रेडिट कार्ड लिया था. इसी दौरान किसी का फोन आया और खुद को बैंक का अधिकारी बताने लगा. फोन पर बात करने वाले शख्स ने एक वेबसाइट उसके साथ साझा की और कार्ड एक्टिव करने के लिए कहा. फोन पर बात करने वाले शख्स ने पीड़ित के कार्ड से तीन लाख 40 हजार रुपये निकाल लिये.

बरामद सामान.
बरामद सामान.
उच्च अधिकारियों ने मामले की पड़ताल के लिए उत्तरी जिले की साइबर पुलिस टीम को जिम्मेदारी सौंपी. साइबर थाने के एसएचओ पवन तोमर की देखरेख में एसआई रोहित व गुमान सिंह की टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से तीन आरोपियों शाहरुख, प्रभजोत और हर्षदीप को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वारदात में गुरमीत और सुरेंद्र भी उनके साथ शामिल थे, जिन्हें नोएडा पुलिस ने ठगी के अन्य मामले में पहले ही गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ेंः राजपार्क पुलिस ने दो ऑटो लिफ्टर और दाे स्नैचर काे किया गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रोडक्शन वारंट दाखिल कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दीपक नाम के शख्स क्रेडिट कार्ड लेने वाले लोगों की जानकारी जुटाते थे. फिर बैंकों से मिलती जुलती फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगो को अपना निशाना बनाते. आरोपी अपना नाम ट्रू कॉलर पर बैंक एग्जीक्यूटिव के नाम से सेव करते थे, जिससे कोई भी उनके झांसे में फंस जाता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.