ETV Bharat / state

बदहाल हैं एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी, गंदगी और कीचड़ से ग्राहक परेशान - Azadpur Mandi Asia largest vegetable market

दिल्ली की आजादपुर मंडी को एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी होने का तमगा हासिल है. लेकिन सुविधाओं के नजरिये से देखें तो यहां स्थिति बद से बदतर है. बारिश के सीजन में तो हालात और खराब हो जाते हैं. जबकि यहां सामान की खरीद-बिक्री के लिए दिल्ली से ही नहीं देश भर से कारोबारी आते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी गंदगी से बदहाल
दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी गंदगी से बदहाल
author img

By

Published : May 25, 2022, 4:54 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की आजादपुर मंडी एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी है. यहां पर दिल्ली ही नहीं दूसरे राज्यों से भी व्यापारी सामान की खरीदारी और बिक्री करने के लिए आते हैं. बीते दिनों हुई बारिश के बाद से आजादपुर मंडी बदहाल स्थिति में है. मंडी के सड़कों पर कीचड़ और चारों तरफ फैली हुई है. ऐसे में यहां आने वाले ग्राहकों को कीचड़ में ही खरीदारी करनी पड़ रही हैं.

आजादपुर मंडी में आम दिनों में भी चारों तरफ गंदगी फैली रहती है. मंडी समिति समय-समय पर सफाई करवाती है. बावजूद इसके मंडी के हालात में कोई विशेष सुधार नहीं हो रहा. यहां आने वाले ग्राहकों का कहना है कि इस सब्जी मंडी को एशिया की सबसे बड़ी सब्जी और फ्रूट मार्केट होने का तमगा प्राप्त है. लेकिन सुविधाओं के नाम पर मंडी में कुछ भी नहीं है. स्थिति यह है कि बारिश के बाद सब्जी मंडी कीचड़ भर जाता है. लोग यहां आने से भी कतराने लगते हैं.

दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी गंदगी से बदहाल

ये भी पढ़ें: आजादपुर मंडी में गंदगी का अंबार, आने-जाने वाले लोगों को हो रही परेशानी

लोगों को डर है कि कहीं किसी प्रकार का कोई हादसा ना हो जाए. मंडी में सामान लेकर आने वाले ट्रक, टेंपो सहित अन्य वाहन और ई रिक्शा के साथ पैदल लोगों का गंदगी में आना-जाना होता है. वाहनों से सामान उतारते और चढ़ाते हुए कई बार लोग फिसल कर कीचड़ में गिर जाते है. वाहन भी कीचड़ में फंस जाते है और हादसा होने का डर लगा रहता है. सब्जी कारोबारियों का कहना है कि बारिश के बाद मंडी में ऐसा ही नजारा रहता है. खासतौर पर बरसात के सीजन में कचरे से बदबू फैलने लगती है.

इस बारे में मंडी समिति के चेयरमैन आदिल खान से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. वही मंडी के दूसरे अधिकारी ने बताया कि यहां पर समय-समय पर सफाई कराई जाती है. अभी बरसात हुई है और मंडी की सफाई जल्द होगी. मंडी में जब ग्राहकों की भीड़ कम रहती है तब जेसीबी मशीन से गंदगी हटाई जाती है. उनका कहना है कि आढ़ती अपनी बची हुई खराब सब्जियों और फलों को सड़क पर फेंक देते हैं. जिससे गंदगी चारों तरफ फैल जाती है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दिल्ली की आजादपुर मंडी एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी है. यहां पर दिल्ली ही नहीं दूसरे राज्यों से भी व्यापारी सामान की खरीदारी और बिक्री करने के लिए आते हैं. बीते दिनों हुई बारिश के बाद से आजादपुर मंडी बदहाल स्थिति में है. मंडी के सड़कों पर कीचड़ और चारों तरफ फैली हुई है. ऐसे में यहां आने वाले ग्राहकों को कीचड़ में ही खरीदारी करनी पड़ रही हैं.

आजादपुर मंडी में आम दिनों में भी चारों तरफ गंदगी फैली रहती है. मंडी समिति समय-समय पर सफाई करवाती है. बावजूद इसके मंडी के हालात में कोई विशेष सुधार नहीं हो रहा. यहां आने वाले ग्राहकों का कहना है कि इस सब्जी मंडी को एशिया की सबसे बड़ी सब्जी और फ्रूट मार्केट होने का तमगा प्राप्त है. लेकिन सुविधाओं के नाम पर मंडी में कुछ भी नहीं है. स्थिति यह है कि बारिश के बाद सब्जी मंडी कीचड़ भर जाता है. लोग यहां आने से भी कतराने लगते हैं.

दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी गंदगी से बदहाल

ये भी पढ़ें: आजादपुर मंडी में गंदगी का अंबार, आने-जाने वाले लोगों को हो रही परेशानी

लोगों को डर है कि कहीं किसी प्रकार का कोई हादसा ना हो जाए. मंडी में सामान लेकर आने वाले ट्रक, टेंपो सहित अन्य वाहन और ई रिक्शा के साथ पैदल लोगों का गंदगी में आना-जाना होता है. वाहनों से सामान उतारते और चढ़ाते हुए कई बार लोग फिसल कर कीचड़ में गिर जाते है. वाहन भी कीचड़ में फंस जाते है और हादसा होने का डर लगा रहता है. सब्जी कारोबारियों का कहना है कि बारिश के बाद मंडी में ऐसा ही नजारा रहता है. खासतौर पर बरसात के सीजन में कचरे से बदबू फैलने लगती है.

इस बारे में मंडी समिति के चेयरमैन आदिल खान से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. वही मंडी के दूसरे अधिकारी ने बताया कि यहां पर समय-समय पर सफाई कराई जाती है. अभी बरसात हुई है और मंडी की सफाई जल्द होगी. मंडी में जब ग्राहकों की भीड़ कम रहती है तब जेसीबी मशीन से गंदगी हटाई जाती है. उनका कहना है कि आढ़ती अपनी बची हुई खराब सब्जियों और फलों को सड़क पर फेंक देते हैं. जिससे गंदगी चारों तरफ फैल जाती है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.