नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में जोरदार बारिश के बाद किराड़ी विधानसभा में जलभराव की स्थिति अभी भी बनी हुई है. वहीं जलभराव के कारण घरों में होने वाली सीलन की वजह से लोग परेशान हैं. इंदर एन्क्लेव पार्ट 2 में इससे पहले भी कई मकान गिर चुके हैं, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो चुके हैं इस वजह से लोग पलायन करने के लिए मजबूर हैं.
2 दिन पहले भी एक घर का छज्जा गिरने से एक व्यक्ति को गंभीर रूप घायल हो गए थे. आरडब्ल्यूए प्रधान यामीन ने बताया कि जलभराव के कारण कई मकान गिर चुके हैं. दर्जनों मकानों में दरारें पड़ चुकी है और बहुत सारे लोग अपना घर छोड़कर किराए पर रहने को मजबूर हो गए हैं.
यामीन ने कहा कि समस्या को लेकर विधायक और पार्षद से शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. एमसीडी को भी कई बार शिकायत की जा चुकी है. उन्होंने विधायक, पार्षद से अपील की है कि क्षेत्र में पानी की निकासी का समाधान करें, ताकि लोगों को जान-माल का नुकसान ना उठाना पड़े.