नई दिल्लीः बुराड़ी विधानसभा की मुख्य सड़क पर दिल्ली नगर निगम का कूड़ाघर लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. यहां पर हर समय आवारा गायों का जमावड़ा लगा रहता है, जिसकी वजह से गायों की लड़ाई होती है और लड़ाई की वजह से सड़क पर लंबा जाम लगता है. गायों की लड़ाई की वजह से वाहन चालक भी चोटिल होते हैं.
बता दें कि दिल्ली के कई इलाकों में लोगों को आवारा जानवरों की लड़ाई की वजह से जान तक गंवानी पड़ी है. फिर भी दिल्ली नगर निगम का इस और कोई ध्यान नहीं है. ईटीवी भारत की टीम ने बुराड़ी विधानसभा में एकमात्र बने कूड़ा घर के पास राहगीर से बात की.
'निगम अधिकारी और पार्षद बेपरवाह'
राहगीरों का कहना है कि आए दिन यहां लंबा-लंबा जाम लगता है. कूडे़ घर के बाहर आवारा गायों का जमावड़ा रहता है, जिससे सड़क हादसे भी होते हैं और कई जगह तो लोगों की जान तक चली गई. उसके बाद भी नगर निगम के अधिकारी और निगम पार्षदों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि विधायक और बुराड़ी विधानसभा के सभी निगम पार्षदों का इस रोड से आना जाना होता है.
वह भी जाम में फंसते हैं, लेकिन उसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. नेताओं की अनदेखी का शिकार आम लोगों को भी होना पड़ता है. जब उनके साथ कोई घटना घटती है तो कार्रवाई करने की बात करते हैं, लेकिन आम आदमी के साथ चाहे कुछ भी हो जाए, कोई भी नेता इस और ध्यान नहीं देते हैं.
'दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए कूड़ाघर'
लोगों की मांग है कि इस कूड़ाघर को यहां से दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए और होने वाले सड़क हादसों को टाला जाए. यदि कूड़ाघर यहां पर नहीं होगा तो गायों का जमावड़ा भी नहीं लगेगा. लोगों ने कहा कि कूड़ेघर के पास गायों के जमावड़े की वजह अगर कोई सड़क हादसा होता है तो जिम्मेदार नगर निगम होगी.
कई लोगों की हो चुकी है मौत
करीब पांच साल पहले अशोक विहार इलाके में गायों की लड़ाई के कारण दो सगे भाइयों की मौत हो गई थी. परिवार निगम के खिलाफ कोर्ट गया और कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए दिल्ली नगर निगम पर भारी भरकम जुर्माना भी लगाया था. लेकिन उसके बावजूद भी निगम अधिकारी लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.