ETV Bharat / state

तिमारपुर: कांग्रेस का मटका फोड़ प्रदर्शन, केजरीवाल सरकार का फूंका पुतले

तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक दिलीप पांडे के कार्यालय पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मटका फोड़ प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस पार्षद ने कहा कि प्रदर्शन के जरिए हम सरकार को जगाने की कोशिश कर रहे हैं.

protest
कांग्रेस का मटका फोड़ प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 3:12 PM IST

नई दिल्ली: तिमारपुर विधानसभा के विधायक दिलीप पांडे के कार्यालय पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मटका फोड़ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि दिल्ली के लोगों को पीने के लिए पैसों में पानी नहीं मिल रहा है और सरकार फ्री पानी देने की बात कर रही है. बता दें कि आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल खुद अपने विधायक दिलीप पांडे को ISO सर्टिफिकेट देंगे. लेकिन उससे पहले ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मटका फोड़ और पुतले जलाकर प्रदर्शन किया. ताकि दिल्ली के सीएम असलियत से रुबरु हो सकें.

वहीं, तिमारपुर से कांग्रेस की निगम पार्षद और महिला जिला अध्यक्ष अमरलता सांगवान ने कहा कि केजरीवाल अपने विधायकों को अपनी ही सरकार में ISO प्रमाणित सर्टिफिकेट देने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन दिल्ली की जनता बिना पानी के प्यासी मर रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री जनता को फ्री पानी देने की बात करते हैं, लेकिन इलाके में पाइप लाइन होने के बावजूद भी लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है.

कांग्रेस का मटका फोड़ प्रदर्शन.

ये भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा के आरोपी ताहिर हुसैन की याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस

निगम पार्षद अमरनता सांगवान का कहना है कि खुद मुख्यमंत्री अपनी सरकार को सुर्खियां में लाने के लिए झूठ का सहारा ले रहे हैं, लेकिन असलियत इससे कोसों दूर है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तिमारपुर आप विधायक दिलीप पांडे के दिल्ली जल बोर्ड स्थित कार्यालय पर मटका तोड़कर इलाके में पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने तिमारपुर आप विधायक दिलीप पांडे और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पुतले जलाकर, दिल्ली सरकार को जगाने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें: North MCD: 29 मार्केट्स से लीज रेंट लेने की नीति पर विपक्ष को संशय

सरकार के वादे के मुताबिक दिल्ली की जनता को पीने के लिए फ्री पानी नहीं मिल रहा है. सरकार जनता के साथ धोखा कर रही है. हालांकि इलाके के लोग दिल्ली जल बोर्ड के टैंकरों के पीछे भी पानी को भागते हैं लेकिन उन्हें भी पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता. जिसकी वजह से लोग जल माफिया से महंगी दरों पर पानी खरीदने को मजबूर हैं.

नई दिल्ली: तिमारपुर विधानसभा के विधायक दिलीप पांडे के कार्यालय पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मटका फोड़ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि दिल्ली के लोगों को पीने के लिए पैसों में पानी नहीं मिल रहा है और सरकार फ्री पानी देने की बात कर रही है. बता दें कि आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल खुद अपने विधायक दिलीप पांडे को ISO सर्टिफिकेट देंगे. लेकिन उससे पहले ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मटका फोड़ और पुतले जलाकर प्रदर्शन किया. ताकि दिल्ली के सीएम असलियत से रुबरु हो सकें.

वहीं, तिमारपुर से कांग्रेस की निगम पार्षद और महिला जिला अध्यक्ष अमरलता सांगवान ने कहा कि केजरीवाल अपने विधायकों को अपनी ही सरकार में ISO प्रमाणित सर्टिफिकेट देने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन दिल्ली की जनता बिना पानी के प्यासी मर रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री जनता को फ्री पानी देने की बात करते हैं, लेकिन इलाके में पाइप लाइन होने के बावजूद भी लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है.

कांग्रेस का मटका फोड़ प्रदर्शन.

ये भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा के आरोपी ताहिर हुसैन की याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस

निगम पार्षद अमरनता सांगवान का कहना है कि खुद मुख्यमंत्री अपनी सरकार को सुर्खियां में लाने के लिए झूठ का सहारा ले रहे हैं, लेकिन असलियत इससे कोसों दूर है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तिमारपुर आप विधायक दिलीप पांडे के दिल्ली जल बोर्ड स्थित कार्यालय पर मटका तोड़कर इलाके में पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने तिमारपुर आप विधायक दिलीप पांडे और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पुतले जलाकर, दिल्ली सरकार को जगाने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें: North MCD: 29 मार्केट्स से लीज रेंट लेने की नीति पर विपक्ष को संशय

सरकार के वादे के मुताबिक दिल्ली की जनता को पीने के लिए फ्री पानी नहीं मिल रहा है. सरकार जनता के साथ धोखा कर रही है. हालांकि इलाके के लोग दिल्ली जल बोर्ड के टैंकरों के पीछे भी पानी को भागते हैं लेकिन उन्हें भी पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता. जिसकी वजह से लोग जल माफिया से महंगी दरों पर पानी खरीदने को मजबूर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.