नई दिल्ली: एशियन गेम्स 2023 में कबड्डी में स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान पवन शेरावत को सम्मानित करने के मकसद से बवाना स्टेडियम में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे. साथ ही इस दौरान बड़ी संख्या में गांव देहात के लोगों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिन्हें खेल के प्रति जागरूक करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कई और सेवाएं को भी प्रदान करने का ऐलान किया.
रविवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के बवाना स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में पहुंचे. यहां खिलाड़ियों के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत भी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एशियन गेम 2023 के कबड्डी में स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान पवन शेरावत को सम्मानित किया. केजरीवाल ने पवन शेरावत को एक करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि से भी सम्मानित करने की बात कही. साथ ही इस दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल ने गांव देहात के लोगों को खेल के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में कई और सेवाएं प्रदान करने का भी ऐलान किया.
बता दें कि इससे पहले भी सीएम केजरीवाल ने एशियन गेम में जीत कर आए कई खिलाड़ियों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस कार्यक्रम के माध्यम से यह भी बताया कि अब वह खेलों को बढ़ावा देने के मकसद से खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित करने का काम कर रहे हैं. फिलहाल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य के बाद अन्य क्षेत्रों में काम करने पर जोर दे रहे हैं.