ETV Bharat / state

चंदन विहारः पानी में डूबने से हुई थी बच्चे की मौत, पीड़ित परिवार को न्याय की आस - चंदन विहार बच्चा डूबा

किराड़ी इलाके में 8 साल के बच्चे की पानी में डूबने से मौत के बाद पीड़ित परिवार को ना तो कोई मुआवजा मिला है और ना ही F.I.R दर्ज हुई है. इसे लेकर आदर्श परिवार एनजीओ के संस्थापक अतुला ने अपनी बात रखी.

dcpcr
डीसीपीसीआर
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 10:49 PM IST

नई दिल्लीः किराड़ी इलाके में 22 फरवरी को 8 साल के बच्चे की पानी में डूबने से मौत हो गई थी. स्थानीय लोगों ने इस हादसे की वजह प्रशासन की लापरवाही को बताया था. वहीं आम आदमी पार्टी के वार्ड नंबर-44 के संगठन मंत्री राजेश लाला ने पीड़ित परिवार को विधायक ऋतुराज झा से हर संभव मदद देने की बात भी कही थी. वहीं प्रेम नगर थाना SHO ने भी F.I.R दर्ज करने की बात भी कही थी, लेकिन पीड़ित परिवार को ना तो कोई मुआवजा मिला है और ना ही F.I.R दर्ज हुई है.

प्लॉट में भरे पानी में डूबा बच्चा

इसी बीच आदर्श परिवार एनजीओ के संस्थापक अतुला ने कहा कि खाली पड़े प्लॉटों में 10 से 12 फुट पानी आज भी भरा हुआ है. जिसकी खबर ईटीवी भारत ने कई बार प्रमुखता से दिखायी, लेकिन MCD के अधिकारी सोए हुए हैं. दिल्ली पुलिस भी इन प्लॉट के मालिकों पर कार्रवाई नहीं कर रही है. 22 फरवरी को जब 8 वर्षीय बच्चे की पानी में डूबने से मौत हुई, तो उस समय कई राजनीतिक दल परिवार को सहानुभूति देने के लिए आए थे.

dcpcr letter
डीसीपीसीआर लेटर

यह भी पढ़ेंः-प्लॉट में भरे पानी में डूबा बच्चा, प्रशासन पर फूटा लोगों का गुस्सा

'F.I.R के लिए NHRC, DCPCR, DM, MCD को शिकायत'

उन्होंने कहा कि आज 40 दिन पूरे हो गए और ना तो F.I.R हुई और ना ही कोई दोबारा इस परिवार से मिलने आया. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने और प्लॉट के मालिक पर F.I.R के लिए NHRC, DCPCR, DM, MCD को शिकायत की गई है. DCPCR ने कहा कि इन पर सख्त एक्शन लिया जाएगा और लापरवाही बिल्कुल नहीं बरती जाएगी.

नई दिल्लीः किराड़ी इलाके में 22 फरवरी को 8 साल के बच्चे की पानी में डूबने से मौत हो गई थी. स्थानीय लोगों ने इस हादसे की वजह प्रशासन की लापरवाही को बताया था. वहीं आम आदमी पार्टी के वार्ड नंबर-44 के संगठन मंत्री राजेश लाला ने पीड़ित परिवार को विधायक ऋतुराज झा से हर संभव मदद देने की बात भी कही थी. वहीं प्रेम नगर थाना SHO ने भी F.I.R दर्ज करने की बात भी कही थी, लेकिन पीड़ित परिवार को ना तो कोई मुआवजा मिला है और ना ही F.I.R दर्ज हुई है.

प्लॉट में भरे पानी में डूबा बच्चा

इसी बीच आदर्श परिवार एनजीओ के संस्थापक अतुला ने कहा कि खाली पड़े प्लॉटों में 10 से 12 फुट पानी आज भी भरा हुआ है. जिसकी खबर ईटीवी भारत ने कई बार प्रमुखता से दिखायी, लेकिन MCD के अधिकारी सोए हुए हैं. दिल्ली पुलिस भी इन प्लॉट के मालिकों पर कार्रवाई नहीं कर रही है. 22 फरवरी को जब 8 वर्षीय बच्चे की पानी में डूबने से मौत हुई, तो उस समय कई राजनीतिक दल परिवार को सहानुभूति देने के लिए आए थे.

dcpcr letter
डीसीपीसीआर लेटर

यह भी पढ़ेंः-प्लॉट में भरे पानी में डूबा बच्चा, प्रशासन पर फूटा लोगों का गुस्सा

'F.I.R के लिए NHRC, DCPCR, DM, MCD को शिकायत'

उन्होंने कहा कि आज 40 दिन पूरे हो गए और ना तो F.I.R हुई और ना ही कोई दोबारा इस परिवार से मिलने आया. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने और प्लॉट के मालिक पर F.I.R के लिए NHRC, DCPCR, DM, MCD को शिकायत की गई है. DCPCR ने कहा कि इन पर सख्त एक्शन लिया जाएगा और लापरवाही बिल्कुल नहीं बरती जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.