ETV Bharat / state

भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने किया रोहिणी में क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन

बच्चों और युवाओं का रुख खेलों की ओर बढ़ाने के मकसद से भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा दिल्ली के रोहिणी इलाके में पहुंचे. यहां उन्होंने स्कूल प्रशासन की ओर से शुरू किए गए क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन किया. इस अवसर पर चेतन शर्मा ने बच्चों को अभी से ही खेल भावना से जोड़ने का आह्वान किया.

d
d
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 3:59 PM IST

चेतन शर्मा ने रोहिणी में क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन किया

नई दिल्ली: युवाओं को खेलों के प्रति बढ़ावा देने और उन्हें खेलों से जोड़ने के लिए आज कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. विशेषतौर पर क्रिकेट का खुमार युवाओं के सर चढ़ कर बोल रहा है. इसी के मद्देनजर दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 7 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में छात्रों को क्रिकेट जैसे खेल से जोड़ने के लिए स्कूल प्रशासन ने एक बड़ी पहल की है. दरअसल इस बड़ी पहल के तहत बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा रोहिणी के डीएवी पब्लिक स्कूल पहुंचे. यहां उन्होंने स्कूल में आधिकारिक तौर पर क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन किया.

इसके बाद बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी का भी लुत्फ उठाया. इस दौरान सभी ने गर्मशोशी के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया. चेतन शर्मा ने स्कूल के इस प्रयास की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि डीएवी स्कूल ने खेलो के प्रति बढ़ाव देने के लिए कपिल देव, चेतन शर्मा जैसे कई खिलाड़ियों को जन्म दिया है. साथ ही चेतन शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत जरूरी है कि जिस तरफ आपकी रुचि है उस तरफ आप जाए और अभिभावक भी बच्चों का ध्यान रखें.

उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्समैन बनने से लोगों में अनुशासन की भावना पैदा होती है. इस अवसर पर बोलते हुए स्कूल की प्रधानाचार्य ने कहा कि बच्चों के लिए यही सही समय है जब बच्चे क्रिकेट सहित अन्य खेलों को अपने कैरियर के रूप में जोड़ सकते हैं और इसी दिशा में काम करते हुए स्कूल प्रशासन ने ये नई शुरुआत की है. गौरतलब है कि खेलों के प्रति बढ़ावा देने के लिए आज केंद्र सरकार की ओर से भी कई कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे बढ़ चढ़कर युवाओं का ध्यान आकर्षित हो.

इसे भी पढ़ें: Delhi Assembly में गूंजा आईपी कॉलेज का मुद्दा, AAP विधायकों ने LG का इस्तीफा मांगा

इसी का परिणाम है कि आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों को एक नई पहचान मिल रही है. ऐसे में जरूरत है कि बच्चों को छोटी सी उम्र में ही उनकी रुचि के अनुसार पढ़ाई के साथ साथ खेलों से भी जोड़ा जाए. कुछ इसी अंदाज में डीएवी स्कूल प्रशासन ने ये बड़ी पहल करते हुए क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत की, ताकि बच्चे अभी से ही क्रिकेट में खुद को एक्सपर्ट बना सकें और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट की दुनिया में ये अपने समाज और देश का नाम रोशन कर सकें.

इसे भी पढ़ें: Delhi University : छात्राओं के साथ हुई बदसलूकी के विरोध में आइसा और क्रांतिकारी संगठन का प्रदर्शन

चेतन शर्मा ने रोहिणी में क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन किया

नई दिल्ली: युवाओं को खेलों के प्रति बढ़ावा देने और उन्हें खेलों से जोड़ने के लिए आज कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. विशेषतौर पर क्रिकेट का खुमार युवाओं के सर चढ़ कर बोल रहा है. इसी के मद्देनजर दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 7 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में छात्रों को क्रिकेट जैसे खेल से जोड़ने के लिए स्कूल प्रशासन ने एक बड़ी पहल की है. दरअसल इस बड़ी पहल के तहत बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा रोहिणी के डीएवी पब्लिक स्कूल पहुंचे. यहां उन्होंने स्कूल में आधिकारिक तौर पर क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन किया.

इसके बाद बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी का भी लुत्फ उठाया. इस दौरान सभी ने गर्मशोशी के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया. चेतन शर्मा ने स्कूल के इस प्रयास की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि डीएवी स्कूल ने खेलो के प्रति बढ़ाव देने के लिए कपिल देव, चेतन शर्मा जैसे कई खिलाड़ियों को जन्म दिया है. साथ ही चेतन शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत जरूरी है कि जिस तरफ आपकी रुचि है उस तरफ आप जाए और अभिभावक भी बच्चों का ध्यान रखें.

उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्समैन बनने से लोगों में अनुशासन की भावना पैदा होती है. इस अवसर पर बोलते हुए स्कूल की प्रधानाचार्य ने कहा कि बच्चों के लिए यही सही समय है जब बच्चे क्रिकेट सहित अन्य खेलों को अपने कैरियर के रूप में जोड़ सकते हैं और इसी दिशा में काम करते हुए स्कूल प्रशासन ने ये नई शुरुआत की है. गौरतलब है कि खेलों के प्रति बढ़ावा देने के लिए आज केंद्र सरकार की ओर से भी कई कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे बढ़ चढ़कर युवाओं का ध्यान आकर्षित हो.

इसे भी पढ़ें: Delhi Assembly में गूंजा आईपी कॉलेज का मुद्दा, AAP विधायकों ने LG का इस्तीफा मांगा

इसी का परिणाम है कि आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों को एक नई पहचान मिल रही है. ऐसे में जरूरत है कि बच्चों को छोटी सी उम्र में ही उनकी रुचि के अनुसार पढ़ाई के साथ साथ खेलों से भी जोड़ा जाए. कुछ इसी अंदाज में डीएवी स्कूल प्रशासन ने ये बड़ी पहल करते हुए क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत की, ताकि बच्चे अभी से ही क्रिकेट में खुद को एक्सपर्ट बना सकें और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट की दुनिया में ये अपने समाज और देश का नाम रोशन कर सकें.

इसे भी पढ़ें: Delhi University : छात्राओं के साथ हुई बदसलूकी के विरोध में आइसा और क्रांतिकारी संगठन का प्रदर्शन

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.