नई दिल्लीः बुराड़ी थाना पुलिस ने तीन स्नैचर व ऑटो लिफ्टर को पकड़ा है. पुलिस ने इन ऑटो लिफ्टरों के पास से एक फर्जी नंबर वाली मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और 6 मोबाइल फोन रिकवर किए हैं. दरअसल यहां अधिकारियों के डायरेक्शन के बाद स्नैचर्स, रॉबर्स और ऑटो लिफ्टरों पकड़ने के लिए रेगुलर चेकिंग की योजना बनाई गई है और रोको टोको अभियान की शुरुआत की गई है.
अभियान के तहत बुराड़ी थाने से एएसआई उमेश, हेड कॉन्स्टेबल हरपाल, कॉन्स्टेबल कुलदीप, कॉन्स्टेबल नरेंद्र अपने एरिया में पेट्रोलिंग कर रहे थे. यह पेट्रोलिंग एसएचओ सुरेश कुमार की सुपरविजन में की जा रही थी. इस दौरान बुराड़ी के गवर्नमेंट हॉस्पिटल के पास में 100 फुटा रोड पर तीन संदिग्ध लड़के मोटरसाइकिल पर दिखाई दिए.
यह भी पढ़ेंः-राजौरी गार्डन में चोरी का सामान खरीदने वाला गिरफ्तार, कई फोन बरामद
पुलिस ने उन्हें रुकने को बोला, तो उन्होंने मौके से भागने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस स्टाफ ने पीछा करके मोटरसाइकिल सवार इन लड़कों को पकड़ा. एक की पहचान दिलीप उर्फ बाबा के रूप में हुई जबकि दो नाबालिग हैं. पुलिस ने जब बाइक की इंजन नंबर चेक किया, तो यह बाइक चोरी की निकली. पकड़े गए तीन आरोपियों में दो नाबालिग हैं और एक 23 साल का दिलीप है. दिलीप पर रोबरी, चोरी के 12 मामले पहले से दर्ज हैं.