ETV Bharat / state

बुराड़ी पुलिस ने लुटेरों की तलाश में खंगाले 200 CCTV, तीनों आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 16, 2022, 7:14 PM IST

बुराड़ी पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से एक मोबाइल और 500 रुपये बरामद किए हैं. तीनों आरोपियों ने बीते साल इलाके के ही एक घर में डकैती डालने की कोशिश की थी.

बुराड़ी पुलिस
बुराड़ी पुलिस

नई दिल्ली : बुराड़ी थाना पुलिस ने तीन उभरते हुए लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस टीम ने एक मोबाइल फोन और 500 रुपये भी बरामद किए हैं. तीनों आरोपियों ने बीते साल भी इलाके के ही एक घर में डकैती डालने की नाकाम कोशिश की थी, जिसमें महिला के शोर मचाने के बाद आरोपी महिला को चोटिल कर भाग गए थे.

उत्तरी जिले के DCP सागर सिंह कलसी ने बताया कि बीती 13 जनवरी को बुराड़ी थाना इलाके में रहने वाले गुंजन कुमार ने पुलिस में शिकायत दी कि वह दोपहर करीब 12:30 बजे पेप्सी रोड की ओर आ रहा था. वह खाली प्लॉट में पेशाब कर रहा था, उसी समय दो युवक आए और मारपीट कर पैसे और मोबाइल फोन छीनकर भाग गए.

मोबाइल फोन बरामद
मोबाइल फोन बरामद

पुलिस ने पीड़ित के शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया. आरोपियों की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया. टीम ने आरोपियों की तलाश में 200 से ज्यादा CCTV खंगाले और टेक्निकल सर्विलांस की मदद भी ली. CCTV खंगालते हुए पुलिस को एक आरोपी के बारे में सुराग मिला, जिसका नाम अनमेश उर्फ भूरा है. पुलिस ने 14 जनवरी को उसे गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर अन्य दो आरोपी आकाश उर्फ बनिया और अरविंद उर्फ बबलू को भी पुलिस टीम ने उनके घर से ही लूटे गए मोबाइल फोन और 500 रुपये के साथ गिरफ्तार किया.

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने बीते साल 23 अक्टूबर को बुराड़ी इलाके के एक घर में डकैती डालने की कोशिश की थी. उस समय महिला घर में अपने बच्चे के साथ मौजूद थी और उन्हें देखते ही महिला ने शोर मचा दिया. आनन-फानन में एक रोबर ने महिला के ऊपर देसी कट्टे के बट से हमला कर दिया. खुद को इलाके के लोगों से घिरता देख तीनों ही मौके से भाग गए थे. फिलहाल पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जो बुराड़ी थाना इलाके के ही रहने वाले हैं.

नई दिल्ली : बुराड़ी थाना पुलिस ने तीन उभरते हुए लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस टीम ने एक मोबाइल फोन और 500 रुपये भी बरामद किए हैं. तीनों आरोपियों ने बीते साल भी इलाके के ही एक घर में डकैती डालने की नाकाम कोशिश की थी, जिसमें महिला के शोर मचाने के बाद आरोपी महिला को चोटिल कर भाग गए थे.

उत्तरी जिले के DCP सागर सिंह कलसी ने बताया कि बीती 13 जनवरी को बुराड़ी थाना इलाके में रहने वाले गुंजन कुमार ने पुलिस में शिकायत दी कि वह दोपहर करीब 12:30 बजे पेप्सी रोड की ओर आ रहा था. वह खाली प्लॉट में पेशाब कर रहा था, उसी समय दो युवक आए और मारपीट कर पैसे और मोबाइल फोन छीनकर भाग गए.

मोबाइल फोन बरामद
मोबाइल फोन बरामद

पुलिस ने पीड़ित के शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया. आरोपियों की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया. टीम ने आरोपियों की तलाश में 200 से ज्यादा CCTV खंगाले और टेक्निकल सर्विलांस की मदद भी ली. CCTV खंगालते हुए पुलिस को एक आरोपी के बारे में सुराग मिला, जिसका नाम अनमेश उर्फ भूरा है. पुलिस ने 14 जनवरी को उसे गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर अन्य दो आरोपी आकाश उर्फ बनिया और अरविंद उर्फ बबलू को भी पुलिस टीम ने उनके घर से ही लूटे गए मोबाइल फोन और 500 रुपये के साथ गिरफ्तार किया.

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने बीते साल 23 अक्टूबर को बुराड़ी इलाके के एक घर में डकैती डालने की कोशिश की थी. उस समय महिला घर में अपने बच्चे के साथ मौजूद थी और उन्हें देखते ही महिला ने शोर मचा दिया. आनन-फानन में एक रोबर ने महिला के ऊपर देसी कट्टे के बट से हमला कर दिया. खुद को इलाके के लोगों से घिरता देख तीनों ही मौके से भाग गए थे. फिलहाल पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जो बुराड़ी थाना इलाके के ही रहने वाले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.