नई दिल्ली: दिल्ली में केजरीवाल सरकार के खिलाफ भाजपा ने 'झूठा कहीं का' अभियान की शुरुआत की है. अभियान के माध्यम से भाजपा केजरीवाल पर एक फिल्म बनाने जा रही है, जिसके जरिए भाजपा केजरीवाल के खिलाफ पोल खोल अभियान चलाएगी. इस अभियान को लेकर बेगमपुर वार्ड नंबर 27 से भाजपा के निगम पार्षद जय भगवान यादव ने केजरीवाल सरकार पर जमकर हल्ला बोला है. उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से केजरीवाल की झूठ की राजनीति का पर्दाफाश किया जाएगा.
भाजपा इस वक्त दिल्ली सरकार के खिलाफ आक्रामक दिखाई दे रही है. भाजपा लगातार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर किए गए 45 करोड़ के खर्चे को लेकर आरोप लगाकर केजरीवाल सरकार को घेरने का काम कर रही है. इसी को लेकर वार्ड नंबर 27 के निगम पार्षद जय भगवान यादव ने भी सीएम केजरीवाल को घेरते हुए जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की सत्ता चलाने की शुरुआत ही झूठ से की थी. जब से अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की सत्ता की बागडोर संभाली है, तब से वह केवल झूठ ही बोल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल ने हर बार यू टर्न लिया है और दिल्ली की जनता को धोखा दिया है. जिस तरह अपने सरकारी आवास पर सीएम ने दिल्ली की जनता का पैसा लगाया है, वह साबित कर रहा है कि वे तमाम सुख सुविधाओं का आनंद ले रहे हैं, जबकि राजनीति में आने से पहले उन्होंने साफ कहा था की वे सरकारी सुविधाएं नहीं लेंगे. भाजपा के इस कैंपेन के माध्यम से दिल्ली की जनता के सामने केजरीवाल की झूठी राजनीति का पर्दाफाश किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-Campaign against Kejriwal: BJP ने केजरीवाल के खिलाफ लॉन्च किया "झूठा कहीं का" कैंपेन
बता दें शनिवार 6 मई से भाजपा द्वारा झूठा कहीं का अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान में भाजपा सीएम केजरीवाल पर एक 27 मिनट की फिल्म बनाएगी. इस फिल्म के करीब 4,200 शो बनाए जाएंगे और अलग-अलग मंच के जरिए जनता के बीच इस फिल्म को प्रदर्शित किया जाएगा. बहरहाल यह देखने वाली बात होगी कि भाजपा का यह अभियान केजरीवाल सरकार के खिलाफ कितना कारगर साबित होता है और पार्टी आगामी 2024 के चुनाव के लिए इसे वोट बैंक में कितना बदल पाती है.
यह भी पढ़ें-Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों के समर्थन में रविवार को जुटेंगे किसान, इन रास्तों को करें नजरअंदाज