ETV Bharat / state

छात्र ने बाइक की किस्त चुकाने लिए अपनाया ठगी का रास्ता, आरोपी मथुरा से गिरफ्तार - बीकॉम के छात्र ने किस्त चुकाने लिए की ठगी

ओएलएक्स (OLX App) के जरिये बेहद कम दामों में मोबाइल बेचने के नाम पर ठगी करने वाले एक युवक को दिल्ली साइबर थाना पुलिस ने मथुरा से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मथुरा यूपी निवासी बृजमोहन उपाध्याय के रूप में हुई है.

बाइक की किस्त चुकाने लिए अपनाया ठगी का रास्ता
बाइक की किस्त चुकाने लिए अपनाया ठगी का रास्ता
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 1:48 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली साइबर पुलिस (Cyber Police) टीम ने कार्रवाई करते हुए एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को ओएलएक्स ऐप (OLX App) पर लुभावने विज्ञापन देकर उनके साथ ठगी करता था. दरअसल, आरोपी खरीदी गई बाइक की किस्त नहीं चुका पा रहा था, जिसके चलते उसने ठगी का रास्ता अपनाया. डीयू के पीड़ित छात्र की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए साइबर पुलिस ने आरोपी को मथुरा से गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन, सिम कार्ड, डेबिट कार्ड और पासबुक बरामद किया गया है. साथ ही पुलिस ने उसके मोबाइल में एक एप्लीकेशन भी बरामद किया है जिसका प्रयोग वह लोगों के साथ ठगी करने में करता था.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि डीयू के छात्र प्रदीप ने शिकायत दी कि उसने ओएलएक्स ऐप पर महंगे मोबाइल का विज्ञापन देखा. जिसके माध्यम से उसने विज्ञापन देने वाले से संपर्क किया और मोबाइल खरीदने के लिए एडवांस में 12,250 रुपये भी दे दिए. पीड़ित की ओर से बार-बार उससे संपर्क करने पर न तो आरोपी ने मोबाइल दिया और न ही पैसे वापस लौटाए. इसके बाद शिकायतकर्ता की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. आरोपी के पड़ताल के लिए पुलिस ने टेक्निका सर्विलांस की मदद से उस खाते की पड़ताल की जिसमें पीड़ित ने रुपये ट्रांसफर किए थे. वहीं इस मामले में पुलिस को छानबीन करते हुए पता चला कि आरोपी मथुरा में है और पुलिस ने उसे पकड़ लिया है.

ये भी पढ़े: दिल्ली के पश्चिम विहार में ऑफिस से घर लौट रही महिला की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या

बता दें कि पकड़े गए आरोपी की पहचान ब्रह्मकुंड, वृंदावन, मथुरा यूपी निवासी बृजमोहन उपाध्याय (22) के रूप में हुई है. आरोपी बीकॉम का छात्र है. पूछताछ में उसने बताया कि कुछ दिनों पहले किस्त पर एक बाइक खरीदी थी, जिसकी किस्त चुकाने के लिए वह पैसों का इंतजाम नहीं कर पा रहा था. इसलिए उसने ओएलएक्स ऐप के जरिए ठगी का रास्ता अपनाया. फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि अब तक कितने लोगों को चूना लगा है.

ये भी पढ़े: दिल्ली में बस स्टॉप पर युवकों से लूट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, दो हिरासत में

नई दिल्ली: दिल्ली साइबर पुलिस (Cyber Police) टीम ने कार्रवाई करते हुए एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को ओएलएक्स ऐप (OLX App) पर लुभावने विज्ञापन देकर उनके साथ ठगी करता था. दरअसल, आरोपी खरीदी गई बाइक की किस्त नहीं चुका पा रहा था, जिसके चलते उसने ठगी का रास्ता अपनाया. डीयू के पीड़ित छात्र की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए साइबर पुलिस ने आरोपी को मथुरा से गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन, सिम कार्ड, डेबिट कार्ड और पासबुक बरामद किया गया है. साथ ही पुलिस ने उसके मोबाइल में एक एप्लीकेशन भी बरामद किया है जिसका प्रयोग वह लोगों के साथ ठगी करने में करता था.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि डीयू के छात्र प्रदीप ने शिकायत दी कि उसने ओएलएक्स ऐप पर महंगे मोबाइल का विज्ञापन देखा. जिसके माध्यम से उसने विज्ञापन देने वाले से संपर्क किया और मोबाइल खरीदने के लिए एडवांस में 12,250 रुपये भी दे दिए. पीड़ित की ओर से बार-बार उससे संपर्क करने पर न तो आरोपी ने मोबाइल दिया और न ही पैसे वापस लौटाए. इसके बाद शिकायतकर्ता की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. आरोपी के पड़ताल के लिए पुलिस ने टेक्निका सर्विलांस की मदद से उस खाते की पड़ताल की जिसमें पीड़ित ने रुपये ट्रांसफर किए थे. वहीं इस मामले में पुलिस को छानबीन करते हुए पता चला कि आरोपी मथुरा में है और पुलिस ने उसे पकड़ लिया है.

ये भी पढ़े: दिल्ली के पश्चिम विहार में ऑफिस से घर लौट रही महिला की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या

बता दें कि पकड़े गए आरोपी की पहचान ब्रह्मकुंड, वृंदावन, मथुरा यूपी निवासी बृजमोहन उपाध्याय (22) के रूप में हुई है. आरोपी बीकॉम का छात्र है. पूछताछ में उसने बताया कि कुछ दिनों पहले किस्त पर एक बाइक खरीदी थी, जिसकी किस्त चुकाने के लिए वह पैसों का इंतजाम नहीं कर पा रहा था. इसलिए उसने ओएलएक्स ऐप के जरिए ठगी का रास्ता अपनाया. फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि अब तक कितने लोगों को चूना लगा है.

ये भी पढ़े: दिल्ली में बस स्टॉप पर युवकों से लूट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, दो हिरासत में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.