ETV Bharat / state

मकान का छज्जा गिरने से दो युवक घायल, अस्पताल में भर्ती - ईटीवी भारत

दिल्ली के लाल बाग में मकान का छज्जा गिरने से दो युवक घायल हो गए. युवक को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मकान का टूटा छज्जा , etv bharat
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 5:31 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के लाल बाग इलाके में मकान का छज्जा गिरने से दो युवक घायल हो गए हैं. घायल युवक का नाम अजय कुमार है.

लाल बाग इलाके में गिरा मकान का छज्जा

छज्जा गिरने से घायल युवक को गंभीर चोट आई हैं. जिसे इलाज के लिए आईएसबीटी स्थित ट्रामा सेंटर ले जाया गया.

पुलिस को दी गई घटना की सूचना
घटना की सूचना आदर्श नगर थाना पुलिस को दी गई. आदर्श नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एनडीपीएल विभाग को फोन कर खंभे से लाइन को कटवाया. ताकि नीचे लटक रहे तार से कोई और हादसा न हो. बताया जा रहा है कि यह मकान काफी पुराना है और झुग्गी इलाका है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के लाल बाग इलाके में मकान का छज्जा गिरने से दो युवक घायल हो गए हैं. घायल युवक का नाम अजय कुमार है.

लाल बाग इलाके में गिरा मकान का छज्जा

छज्जा गिरने से घायल युवक को गंभीर चोट आई हैं. जिसे इलाज के लिए आईएसबीटी स्थित ट्रामा सेंटर ले जाया गया.

पुलिस को दी गई घटना की सूचना
घटना की सूचना आदर्श नगर थाना पुलिस को दी गई. आदर्श नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एनडीपीएल विभाग को फोन कर खंभे से लाइन को कटवाया. ताकि नीचे लटक रहे तार से कोई और हादसा न हो. बताया जा रहा है कि यह मकान काफी पुराना है और झुग्गी इलाका है.

Intro:नार्थवेस्ट दिल्ली,

लोकेशन - लाल बाग आजाद पुर ।

बाईट-- चश्मदीद ।

स्टोरी- उत्तरीपश्चिमी दिल्ली के लाल बाग इलाके में मकान का छज्जा गिरा। छज्जा गिरने से हुए दो युवक घायल, अजय नामक युवक को छज्जा गिरने से उसे आई है गंभीर चोट। घायल युवक को इलाजे के लिए आईएसबीटी स्थित ट्रामा सेंटर ले जाया गया ।

Body:आजादपुर इलाके के लाल बाग इलाले में आज दोपहर एक मकान का छज्जा भर भराकर गिर पड़ा । जिसकी वजह से नीचे से जा रहे दो युवको को चोट आयी । इस हादसे में अजय नाम के युवक को गंभीर चोट आई है । जिसे इलाज के लिए आईएसबीटी स्थित ट्रामा सेंटर ले जाया गया । जहां पर युवक का इलाज चल रहा है । घटना की सूचना आदर्श नगर थाना पुलिस को दी गयी । आदर्श नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एनडीपीएल विभाग को फोन कर खंभे से लाइन को कटवाया । ताकि नीचे लटक रहे तार से कोई और हादसा न हो । बताया जा रहा है कि यह मकान काफी पुराना है और झुग्गी इलाका है ।

Conclusion:दिल्ली नगर निगम ऐसे पुराने और जर्जर मकानों पर ध्यान दे और उन्हें समय पर गिराए । ताकि बड़े हादसे न हो ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.