नई दिल्ली: देशभर में कोरोना काल के बीच लगभग सभी व्यवस्थाएं को नियमों के साथ शुरू कर दिया गया है. इस बीच अब दिल्ली में भी जनप्रतिनिधि लोगों के बीच पहुंच रहे हैं और उनकी समस्याओं से अवगत हो रहे हैं. कुछ ऐसा ही दिल्ली के बवाना विधानसभा में देखने को मिला.
रविवार को बवाना विधानसभा से आम आदमी पार्टी से विधायक जय भगवान उपकार ने रोहिणी सेक्टर-24 का निरीक्षण किया. साथ ही लोगों की समस्याओं से भी अवगत हुए. स्थानीय लोगों ने खुलकर विधायक से बात की और एक-एक कर लोगों ने क्षेत्र की समस्याओं को विधायक तक पहुंचाया. इस दौरान विधायक जय भगवान उपकार ने लोगों की समस्याओं को समझा और उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान निकालने का आश्वासन दिया. विधायक ने रोहिणी सेक्टर-24 में कई जगह का दौरा किया और वहां की परेशानियों से भी रूबरू हुए.
ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी कि आम आदमी पार्टी विधायक ने जिस तरीके से क्षेत्रीय समस्याओं का निरीक्षण कर स्थानीय लोगों को उसका समाधान करने का आश्वासन दिया है, वह कब तक होता है.