नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के केशवपुरम थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर एक गोल्ड व्यापारी के कर्मचारी को बदमाशों ने गोली मार दी. साथ ही कर्मचारी से 700 ग्राम सोना लेकर फरार हो गए.
पीड़ित शख्स का नाम केशव है, जिसकी उम्र 20 साल है. केशव करोल बाग की एक होलसेल दुकान से करीब 700 ग्राम गोल्ड लेकर आ रहा था. जैसे ही वो केशवपुरम बी 2 सड़क से गुजर रहा था तभी बाइक पर सवार 2 युवक आए, जिन्होंने हेलमेट लगा रखा था. उन्होंने केशव को गोली मारी और उसका बैग छिनकर फरार हो गए.
बैग में 700 ग्राम गोल्ड था. गोली केशव के कंधे पर लगी है, उसे तुरंत भारत नगर के दीपचन्द बंधु अस्पताल के जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले का जांच कर रही है.