नई दिल्ली: सुलतानपुर माजरा में अमृत पहलवान अखाड़ा ने 16वां स्वर्गीय नाहनूराम ईनामी दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया. जिसमें पहला इनाम 51 हजार रुपए, दूसरा इनाम 31 हजार रुपए और तीसरा इनाम 21 हजार रुपए रखा गया. इस दंगल में राजस्थान, यूपी, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से आए हुए पहलवानों ने भाग लिया. इन पहलवानों में से कई पहलवान गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल भी जीत चुके हैं. इस तरह दंगल में न तो वेट लिमिट है और न ही टाइमबॉन्ड है.
पहलवानों को इंटरनेशनल गेम तक पहुंचाना है लक्ष्य
आयोजनकर्ता एडवोकेट कुलवंत राणा ने कहा 16वां स्वर्गीय नाहनूराम ईनामी दंगल प्रतियोगिता का आयोजन 14 मार्च को किया गया. पिछले 15 साल से लगातार इस दंगल का आयोजन होता आ रहा है और आज 16वां स्वर्गीय नाहनूराम ईनामी दंगल प्रतियोगिता है.
इस दंगल का उद्देश्य देश के लिए चुनिंदा पहलवानों को चुनना है. इस दंगल में जीतने वाले पहलवानों को इंटरनेशनल गेम तक पहुंचाना है.
अगली बार खली भी होंगे शामिल
दंगल का आनंद लेने आए सिंगर राजकुमार चांद ने कहा कि उन्हें कार्यक्रम की अचानक जानकारी दी गई, जिसके कारण वे दंगल में सतपाल पहलवान, सुशील पहलवान, खली पहलवान आदि को नहीं ला पाए. लेकिन अगले दंगल खली पहलवान को जरूर लेकर आऊंगा.
कमांडो काला पहलवान ने कहा छोटे बच्चों से लेकर बड़े बच्चों को अमृत अखाड़ा दंगल प्रतियोगिता करवाता है, ताकि इंटरनेशनल गेम तक पहलवानों जा सकें. इस अमृत अखाड़े के पहलवानों ने गोल्ड मेडल सिल्वर मेडल भी जीता है.