नई दिल्ली: यमुनापार के जाफराबाद में लगने वाले सुभाष मोहल्ला में उस समय हड़कंप मच गया जब यहां एक शादी वाले घर में डीजे पर डांस करते समय युवक को अपनी ही बंदूक से निकली गोली लग गई. लहूलुहान युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की बहन की बारात दिन में आने वाली थी उससे पहले ही रात में यह घटना हो गई. जिसकी वजह से खुशियों भरा घर मातम में तब्दील हो गया.
डीजे पर डांस करते समय दुल्हन के भाई को लगी गोली
जानकारी के मुताबिक, घटना उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में लगने वाले मौजपुर के सुभाष मौहल्ला की गली नंबर छह में हुई. युवती की बारात आने से एक दिन पहले मेहंदी (मंडेह) पर गली में डीजे पर डांस चल रहा था. लड़की का भाई भी डांस में मदहोश था. इसी दौरान युवक ने हर्ष फायरिंग के लिए तमंचा निकाला, लेकिन गलती से गोली चली और उसकी खुद की ही जांघ में लग गई. युवक को प्रवेश चंद अस्पताल ले जाया गया, जहां से आरएमएल अस्पताल रेफर कर दिया गया. अस्पताल ले जाते रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया. मृतक की शिनाख्त शाहजेब उर्फ फैजान (18) के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने अवैध हथियार और लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हर्ष फायरिंग की वजह से हुई मौत
पुलिस के मुताबिक शाहजेब परिवार के साथ एफ-ब्लॉक, सुभाष मोहल्ला, मौजपुर में रहता था. रविवार को उसकी दूसरे नंबर की बहन की बारात यूपी से आनी थी. शनिवार रात को बहन की मेहंदी का कार्यक्रम था. गली में डीजे लगाकर सड़क पर लड़के-लड़कियां डांस कर रहे थे. उसी दौरान शाहजेब ने अपनी पेंट की अंटी से तमंचा निकाला. अभी वह तमंचा निकाल ही रहा था कि अचानक गोली चली और उसकी खुद की जांघ पर लग गई. उसकी जांघ से खून का फुव्वारा निकला. खून नहीं रुकने की वजह से रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:- साइबर क्राइम: विदेशी नागरिकों को धमकी देकर 70 करोड़ की ठगी, 42 गिरफ्तार
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
पुलिस ने घटना स्थल के पास से तमंचा बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस बात का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि शाहजेब के पास से तमंचा कहां से आया था.