नई दिल्ली: नंद नगरी जिला उपायुक्त कार्यालय में महिला चौपाल का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया. सामाजिक संगठन, दिल्ली पुलिस कानूनी सलाहकार आदि सामाजिक संगठनों ने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया. एसडीएम के दिशा-निर्देश में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में जगह-जगह हुए महिला चौपालों में भारी संख्या में महिलाओं ने अपने ऊपर होने वाले अत्याचारों के प्रति सामाजिक संगठनों से सलह ली.
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राजधानी दिल्ली में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंदनगरी स्थित उपायुक्त कार्यालय में महिला चौपाल का एसडीएम हेड क्वार्टर विक्रम बिष्ट की देखरेख में आयोजित किया गया.
ये भी पढ़ें: सब्जियों के बीच छिपाकर ले जायी जा रही थी शराब, दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
इस कार्यक्रम में डीएलएसए समाज सेवी संस्थाएं दिल्ली पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया और उनकी समस्याओं को सुनकर निवारण करने का भरोसा भी दिया गया. ज्यादातर महिलाओं ने अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों के प्रति इन सभी सामाजिक संगठनों के सामने बात रखी. महिलाओं ने अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों के बारे में संगठन के सामने अपना दर्द बयां किया. एसएसएआई कानूनी सलाहकार दीपिका ने इन महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की और उन्हें हर संभव मदद देने का भरोसा दिया और उनके लिए कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए भी महिलाओं को जागरूक किया.
ये भी पढ़ें: दीपावली के त्योहार पर मिट्टी के दीये की बढ़ी मांग, कारोबारी खुश
वहीं इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे एसडीएम विक्रम बिष्ट का कहना था कि नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में जगह-जगह महिला चौपाल का आयोजन करेंगे. ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा सके, इन संस्थाओं और संगठनों के द्वारा उन्हें इंसाफ दिला सके. इस मौके पर भारी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया और अपनी बातें इन समाजसेवी संगठनों के सामने रखी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप