नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली की नंदनगरी पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी नशे की लत को पूरा करने के लिए वाहन चोरी और मोबाइल की झपटमारी करता था. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के कब्जे से चोरी की दो बाइक और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
पुलिस को 30 नवंबर को मिली थी सूचना
डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि 30 नवंबर को सूचना मिली थी कि नंदनगरी डिस्ट्रिक्ट पार्क के पास दो युवक बाइक पर घूम रहे हैं जिन्होंने कुछ समय पहले ही वजीराबाद रोड पर किसी का मोबाइल झपटने की कोशिश की थी. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर उनकी तलाश की. एसीपी ऑपरेशन नरेश खनका के नेतृत्व में बनी टीम ने बाइक चला रहे युवक का पीछा कर उसे पकड़ लिया. उसकी पहचान साहिबाबाद के रहने वाले नईम (22) के रूप में हुई है. आरोपी ने खुलासा किया कि वह अपने साथी के साथ मिलकर ज्योतिनगर और नंदनगरी क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते थे.
नशे की लत पूरा करने के लिए करता था बाइक चोरी
पुलिस के मुताबिक, पकड़ा गया आरोपी नईम आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से है और एक बच्चे का पिता भी है. साथ ही वह गांजे के नशा का आदी है, जिसके लिए बाइक चोरी और मोबाइल झपटमारी जैसी घटनाओं को अंजाम देने लगा. नईम की गिरफ्तारी से दो घटनाओं का खुलासा हुआ है. पुलिस उसके साथ की तलाश में भी जुट गई है.