ETV Bharat / state

यौमे आशूरा पर तिब्बी कांग्रेस ने लगाया निःशुल्क यूनानी मेडिकल कैंप

author img

By

Published : Aug 31, 2020, 4:59 PM IST

यौमे आशुरा के मौके पर ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस ने सीलमपुर स्थित शहीद अशफाक उल्ला खान पार्क में फ्री यूनानी मेडिकल कैंप का आयोजन किया. इस दौरान न केवल मरीजों का चेकअप किया गया बल्कि उन्हें निशुल्क दबाएं और मास्क का भी वितरण किया गया.

Tibbi Congress set up free Unani Medical Camp on youm e ashura
यौमे आशूरा पर निःशुल्क यूनानी मेडिकल कैंप का आयोजन

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में स्थित शहीद अशफाक उल्लाह खान पार्क में ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस की तरफ से एक यूनानी मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. कैंप की खबर पाकर आसपास के साथ ही दूर दराज से भी बहुत से लोगों ने आकर न केवल हेल्थ चेकअप कराया बल्कि कैंप से मुफ्त दवाओं का भी लाभ उठाया.

यौमे आशूरा पर निःशुल्क यूनानी मेडिकल कैंप का आयोजन

बता दें कि कैंप में आने वाले मरीजों को सबके पहले मास्क का भी वितरण किया गया. कैंप का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भारत सरकार की यूनानी के ज्वॉइंट एडवाइजर डॉक्टर मौहम्मद शमून ने किया. जबकि कार्यक्रम का संचालन डॉ. सयैद अहमद खान ने किया. इस मौके पर हकीम अताउर्रहमान अजमली, डॉ.अल्ताफ अहमद, हकीम ऐजाजी अहमद ऐजाजी, हकीम मौहम्मद मुस्तफा दहलवी, हकीम नूरुद्दीन, मौहम्मद यूसुफ मलिक, हकीम वलीउद्दीन,मौहम्मद नौशाद बकाई, मुजाहिद हसन,सयैद एजाज हुसैन,अबू नौमान और मौहम्मद नईम आदि मौजूद रहे.

निर्देशों का पालन करना जरूरी

इस मौके पर डॉक्टर मौहम्मद शमून ने कहा कि यह बहुत ही नाजुक टाइम चल रहा है, ऐसे में सभी को सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए. डॉ.सयैद अहमद खान ने लोगों से आह्वान किया कि सभी लोग समाजिक दूरी का पालन करते हुए सदैव मास्क का इस्तेमाल करें, सेनिटाइजर का प्रयोग करें. इस बीमारी को हमें ज़रा भी लापरवाही में नहीं लेना है क्योंकि सावधानी बरतते हुए ही इसपर काबू पाया जा सकता है.

लापरवाही बरतना ठीक नहीं

हमें पूरी अहतियात बरतने की जरूरत है क्योंकि मामले कम जरूर हुए हैं बीमारी खत्म नहीं हुई है. हालांकि सरकार कोरोना पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रही है, लोगों को भी चाहिए कि बीमारिनसे लड़ाई में सरकार का सहयोग करें. डॉ.अल्ताफ ने कहा कि जिस तरह से पहले के मुकाबले कोविड के मामलों में कमी आई है उनकी वजह से कुछ लोग जरूर लापरवाही बरतने लगे हैं जोकि दुरुस्त नहीं है.

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में स्थित शहीद अशफाक उल्लाह खान पार्क में ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस की तरफ से एक यूनानी मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. कैंप की खबर पाकर आसपास के साथ ही दूर दराज से भी बहुत से लोगों ने आकर न केवल हेल्थ चेकअप कराया बल्कि कैंप से मुफ्त दवाओं का भी लाभ उठाया.

यौमे आशूरा पर निःशुल्क यूनानी मेडिकल कैंप का आयोजन

बता दें कि कैंप में आने वाले मरीजों को सबके पहले मास्क का भी वितरण किया गया. कैंप का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भारत सरकार की यूनानी के ज्वॉइंट एडवाइजर डॉक्टर मौहम्मद शमून ने किया. जबकि कार्यक्रम का संचालन डॉ. सयैद अहमद खान ने किया. इस मौके पर हकीम अताउर्रहमान अजमली, डॉ.अल्ताफ अहमद, हकीम ऐजाजी अहमद ऐजाजी, हकीम मौहम्मद मुस्तफा दहलवी, हकीम नूरुद्दीन, मौहम्मद यूसुफ मलिक, हकीम वलीउद्दीन,मौहम्मद नौशाद बकाई, मुजाहिद हसन,सयैद एजाज हुसैन,अबू नौमान और मौहम्मद नईम आदि मौजूद रहे.

निर्देशों का पालन करना जरूरी

इस मौके पर डॉक्टर मौहम्मद शमून ने कहा कि यह बहुत ही नाजुक टाइम चल रहा है, ऐसे में सभी को सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए. डॉ.सयैद अहमद खान ने लोगों से आह्वान किया कि सभी लोग समाजिक दूरी का पालन करते हुए सदैव मास्क का इस्तेमाल करें, सेनिटाइजर का प्रयोग करें. इस बीमारी को हमें ज़रा भी लापरवाही में नहीं लेना है क्योंकि सावधानी बरतते हुए ही इसपर काबू पाया जा सकता है.

लापरवाही बरतना ठीक नहीं

हमें पूरी अहतियात बरतने की जरूरत है क्योंकि मामले कम जरूर हुए हैं बीमारी खत्म नहीं हुई है. हालांकि सरकार कोरोना पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रही है, लोगों को भी चाहिए कि बीमारिनसे लड़ाई में सरकार का सहयोग करें. डॉ.अल्ताफ ने कहा कि जिस तरह से पहले के मुकाबले कोविड के मामलों में कमी आई है उनकी वजह से कुछ लोग जरूर लापरवाही बरतने लगे हैं जोकि दुरुस्त नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.