ETV Bharat / state

कानपुर से लापता तीन छात्राएं गाजियाबाद से बरामद, जानिए पूरा मामला

गाजियाबाद पुलिस ने कानपुर से लापता हुई तीन छात्राओं को बरामद किया है. बताया जा रहा है कि ये छात्राएं 9 दिसबंर को कानपुर से गायब हो गई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 10, 2023, 9:19 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः कानपुर से संदिग्ध हालत में लापता हो गई तीन छात्राओं को गाजियाबाद पुलिस ने सकुशल बरामद किया है. नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास से बच्चियों का बरामद किया गया है. पुलिस और बच्चियों के परिवार को इस बात का डर था कि कहीं बच्चियां किसी ह्यूमन ट्रैफिकिंग गिरोह के चंगुल में ना फंस जाए. कानपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि बच्चियां गाजियाबाद में हो सकती हैं. लिहाजा कानपुर पुलिस ने गाजियाबाद पुलिस से संपर्क किया और आखिरकार बच्चियां बरामद हो गई.

गाजियाबाद की सिहानी गेट पुलिस ने नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से तीन छात्राओं को बरामद किया है. 9 दिसंबर को कानपुर की रहने वाली तीनों नाबालिग छात्राएं घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं मिली. बिल्लौर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था और तभी से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. आसपास के जिलों में भी सूचना दी गई थी. साथ ही गाजियाबाद पुलिस से भी संपर्क साधा गया था. रविवार शाम तीनों छात्राएं नए गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास से बरामद हो गई है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह छात्राएं यहां पर कैसे पहुंची.

यह भी पढ़ेंः रामलीला मैदान में क्षत्रिय धर्म संसद का आयोजन, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारों को फांसी की मांग

ऐसा लगता है कि किसी ट्रेन के माध्यम से छात्राएं यहां पर पहुंची अभी छात्राओं से बात करने की कोशिश की जा रही हैं. वे काफी डरी हुई हैं. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं कोई उन्हें बहला फुसला कर तो यहां नहीं लाया था. हालांकि, शक यह भी है कि छात्राएं किसी कारणवश ट्रेन में चढ़कर यहां पहुंच गई होंगी. छात्राओं के परिवारों और कानपुर पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है. परिवार वालों के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है. राहत की बात यह है कि छात्राएं पूरी तरह से सकुशल है.

यह भी पढ़ेंः गाजियाबाद: इंक बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, लाखों का सामान जलकर खाक

नई दिल्ली/गाजियाबादः कानपुर से संदिग्ध हालत में लापता हो गई तीन छात्राओं को गाजियाबाद पुलिस ने सकुशल बरामद किया है. नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास से बच्चियों का बरामद किया गया है. पुलिस और बच्चियों के परिवार को इस बात का डर था कि कहीं बच्चियां किसी ह्यूमन ट्रैफिकिंग गिरोह के चंगुल में ना फंस जाए. कानपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि बच्चियां गाजियाबाद में हो सकती हैं. लिहाजा कानपुर पुलिस ने गाजियाबाद पुलिस से संपर्क किया और आखिरकार बच्चियां बरामद हो गई.

गाजियाबाद की सिहानी गेट पुलिस ने नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से तीन छात्राओं को बरामद किया है. 9 दिसंबर को कानपुर की रहने वाली तीनों नाबालिग छात्राएं घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं मिली. बिल्लौर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था और तभी से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. आसपास के जिलों में भी सूचना दी गई थी. साथ ही गाजियाबाद पुलिस से भी संपर्क साधा गया था. रविवार शाम तीनों छात्राएं नए गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास से बरामद हो गई है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह छात्राएं यहां पर कैसे पहुंची.

यह भी पढ़ेंः रामलीला मैदान में क्षत्रिय धर्म संसद का आयोजन, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारों को फांसी की मांग

ऐसा लगता है कि किसी ट्रेन के माध्यम से छात्राएं यहां पर पहुंची अभी छात्राओं से बात करने की कोशिश की जा रही हैं. वे काफी डरी हुई हैं. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं कोई उन्हें बहला फुसला कर तो यहां नहीं लाया था. हालांकि, शक यह भी है कि छात्राएं किसी कारणवश ट्रेन में चढ़कर यहां पहुंच गई होंगी. छात्राओं के परिवारों और कानपुर पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है. परिवार वालों के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है. राहत की बात यह है कि छात्राएं पूरी तरह से सकुशल है.

यह भी पढ़ेंः गाजियाबाद: इंक बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, लाखों का सामान जलकर खाक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.