नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाने में पुलिस ने एक मुकदमा दर्ज किया है. जिसमें पीड़ित ने बताया है कि दंगों के दौरान उनके स्कूल को दंगाइयों ने तहस-नहस कर दिया था. जिसको लेकर पहले भी एक मुकदमा दर्ज है और केस कोर्ट में चल रहा है. मामले में पुलिस ने चार्जशीट भी दायर की है. पीड़ित ने पुलिस को जानकारी दी है कि अब उन पर आरोपी केस वापस लेने का दबाब बना रहे हैं.
जान से मारने की धमकी
जानकारी के मुताबिक पीड़ित का स्कूल शिव विहार इलाके में है. दंगों के दौरान स्कूल को जलाकर तहस-नहस कर दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट भी दायर कर दी है. इसमें मुख्य आरोपी फैजल है. पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि उसको केस वापस लेने के लिए धमकाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि आपने केस वापस नहीं लिया, तो आपको और आपके परिवार को फैजल भाई जान से मरवा देंगे.
पीड़ित ने धमकी की सूचना दयालपुर थाने में दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं इस धमकी के बाद पीड़ित व उसका परिवार डरा हुआ है. पीड़ित ने पुलिस से अपने व परिवार की सुरक्षा की मांग की है.