नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी वार्ड-53 ई में मलेरिया चिकनगुनिया जैसी बीमारी से बचने के लिए दवाई का छिड़काव किया जा रहा है. गोकुलपुर गांव के नाले में फायर ब्रिगेड के जरिए कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कराया गया. इस दौरान स्थानीय निगम पार्षदा निर्मला कुमारी खुद मौजूद रही.
नाले से बीमारियों का बना रहता है खतरा
स्थानीय निगम पार्षद निर्मला कुमारी ने बताया कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी बीमारियां ना फैलें. इसके लिए गोकलपुर गांव के नाले में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कराया जा रहा है. ये छिड़काव फायर ब्रिगेड की गाड़ी के जरिए कराया गया.
दरअसल, एक तरफ कोरोना महामारी से लोग लड़ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी बीमारी भी चल रही है. अमूमन इन दिनों में चिकनगुनिया और मलेरिया-डेंगू जैसी भयंकर बीमारियां लोगों को अपनी चपेट में ले लेती हैं. ऐसे में जहां कोरोना जैसी बीमारी से लोग जूझ रहे हैं. वहीं क्षेत्र में जगह-जगह कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव अहम है. ताकि मच्छर और लार्वा ना पैदा हो.
गोकलपुर गांव का नाला गंदा नाला है और इसमें चिकनगुनिया डेंगू और मलेरिया के मच्छर पैदा होने की आशंका बनी रहती है. नाला कॉलोनी के बीच से निकलने की वजह से बीमारियों का खतरा बना रहता है. ऐसे में पूरे नाले में जगह-जगह कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया जा रहा है.