नई दिल्लीः सीलमपुर इलाके में रंजिशन फायरिंग करने और फिर मौके पर पहुंची पुलिस के काम में बाधा डालने के आरोप में पुलिस ने दो शूटर और एक नाबालिग समेत पांच आरोपियों को पकड़ा है. पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल और एक देशी तमंचा बरामद किया है. वारदात के चलते न्यू सीलमपुर इलाके में अफरा तफरी मच गई थी.
खुद डीसीपी ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला था. डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि गत 31 मार्च को रात में करीब ग्यारह बजे जे ब्लॉक की झुग्गियों में फायरिंग की पीसीआर पर कॉल मिली थी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायल शख्स को तत्काल जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया, जहां पुलिस ने पीड़ित कुतबुद्दीन के बयान दर्ज कर लिए.
उन्होंने बताया कि साहिल, शावेज, वसीम, फाईज और दो अन्य से उनकी कहासुनी हो गई थी, जिसपर साहिल और शावेज ने उसपर फायरिंग कर दी. इस बाबत सीलमपुर थाने में हत्या कि कोशिश समेत धाराओं में केस दर्ज कर तहकीकात शुरू की गई. मामले को गंभीरता से लेते हुए सीनियर अफसरों के दिशा निर्देश पर कई टीमें गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मौके पर भेजी गई.
यह भी पढ़ेंः-सोशल मीडिया पर वायरल करता था अश्लील वीडियो, साइबर सेल टीम ने आरोपी को पकड़ा
इसी बीच पुलिस को खबर मिली कि फायरिंग की घटना में शामिल एक आरोपी को स्थानीय लोगों ने न्यू सीलमपुर की झुग्गी इलाके में पकड़ लिया है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया, लेकिन मौके पर मौजूद आरोपी के समर्थकों ने घेराबंदी करते हुए पुलिस टीम को काम करने से रोकते हुए हंगामा किया.
यह भी पढ़ेंः-नोएडा: स्पा सेंटर में सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, हिरासत में लिए गए 7 पुरुष और 13 महिलाएं
लगातार बढ़ते हंगामे को देखते हुए डीसीपी संजय सेन समेत अधिकरियों को मौके पर पहुंचकर हालात को संभालना पड़ा. आरोपियों की धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया और इस दौरान साहिल उर्फ मोटा, शावेज उर्फ पिद्दी और एक नाबालिग को पकड़ लिया गया. इनके पास से एक अत्याधुनिक पिस्टल, एक देशी कट्टा बरामद किया गया.
इस मामले में पुलिस ने एक और मुकदमा दर्ज किया और पुलिस के काम में बाद डालने के आरोप में साजिद और सलीम को भी गिरफ्तार कर लिया गया. डीसीपी ने बताया कि आरोपियों से हुई पूछताछ में यह बात सामने आई कि साहिल उर्फ मोटा, शावेज उर्फ पिद्दी की पीड़ित से पुरानी रंजिश चल रही थी. पकड़े आरोपियों में से शावेज के खिलाफ दिल्ली के अमर कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज है.