नई दिल्ली : आरएएफ 103 बटालियन में शहीदी स्मृति दिवस मनाया गया. इस दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 262 जवानों की शहादत को याद किया गया. RAF कमांडेड ने स्मृति स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और जवानों ने शहीदों को सशस्त्र सलामी दी. इस मौके पर रन फॉर यूनिटी का भी आयोजन किया गया.
स्मृति आयोजन में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के उन वीर शहीद जवानों को याद किया गया, जिन्होंने 21 अक्टूबर 1959 को भारत तिब्बत सीमा पर देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी. इस अवसर पर RAF 103 बटालियन के कमांडेंट प्रवेश कुमार जोहरी ने शहीदी स्मारक स्थल पर माल्यार्पण किया.
इसके बाद जवानों ने शहीद स्मारक को सशस्त्र सलामी दी गई और 2 मिनट का मौन भी रखा गया. इस मौके पर सुबह के समय आरएएफ 103 बटालियन के अधिकारियों और जवानों ने रन फॉर यूनिटी का भी आयोजन किया, जिसमें करीब 180 के जवानों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया और लोगों को एकता और भाईचारे का संदेश भी दिया.
RAF 103 बटालियन के कमांडेंट प्रवेश कुमार जौहरी ने बताया कि जवानों की शहादत को याद करते हुए हर साल 21 अक्टूबर को पूरा देश शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करता है और उनकी वीरता की गाथा गाकर जवानों में आत्मविश्वास की प्रेरणा जागृत की जाती है. इस वर्ष 264 केंद्र रिजर्व पुलिस बल के शहीदों को याद किया गया, जिन्होंने अपने प्राण देश की रक्षा में दिए.