नई दिल्ली: सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को लेकर चलाए गए अभियान के बाद लोगों के बीच मिट्टी के बर्तनों को लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है. इसी कड़ी में दिल्ली के इंडिया गेट पर लगे सरस आजीविका मेले में पॉटरी मेकिंग लाइव का एक स्टॉल लगाया गया. जहां मिट्टी से कई शानदार बर्तन बनाकर अवॉर्ड जीत चुकी धर्मवती लोगों को मात्र 20 रुपये में मिट्टी के बर्तन बनाना सिखा रही थी.
यहां मेले में मिट्टी के बर्तन बनाना लोगों को लाइव सिखाया जा रहा है. जहां पर कई लोग आकर मिट्टी के बर्तन बनाने वाली धर्मवती से बर्तन बनाना सीख रहे थे. बच्चे बुजुर्ग हर कोई मात्र ₹20 में उनके पास आकर मिट्टी के बर्तन बनाना सीख रहा था.
मिट्टी से बनाई अद्भुत चीजें
इसके साथ ही धर्मवती ने अपने हाथों से बनाए हुए कई बर्तन भी इस स्टॉल पर रखे हुए थे, जिसे लोग खरीद भी रहे थे. आपको बता दें धर्मवती वही हैं जिन्होंने हरियाणा सरकार और भारत सरकार से कई ऐसी मिट्टी से अद्भुत चीजें बनाकर अवॉर्ड जीते हैं
मिट्टी के बर्तनों में खाने से ठीक रहता है स्वास्थ्य
धर्मवती ने ईटीवी भारत को बताया कि वो पिछले 15 सालों से मिट्टी के बर्तन बना रही हैं. मिट्टी के बर्तन सेहत के लिए काफी लाभकारी होते हैं. मिट्टी के बर्तनों में खाना-पीना करने से हमारा स्वास्थ्य तो ठीक रहता ही है, साथ ही हम पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाने से बच जाते हैं.
भारत सरकार की तरफ से किया जा चुका है सम्मानित
धर्मवती के पति दयाराम बताते हैं कि उन्होंने साल 2003 में राष्ट्रीय एकता को लेकर सुराही बनाई थी, जिसको लेकर उन्हें भारत सरकार की तरफ से राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. इसके अलावा उन्होंने हरियाणा में कन्या भ्रूण हत्या को लेकर भी एक औरत की बेहद ही अद्भुत तस्वीर समाज को दिखाई थी. जिसके बाद साल 2007 में हरियाणा सरकार की तरफ से सम्मानित किया गया था.