नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी जिले के सीलमपुर इलाके में हिंसा के दूसरे दिन इलाके में शांति का माहौल बना हुआ है. इलाके के जिम्मेदार लोग शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.
वहीं इलाके में तनाव को ध्यान में रखते हुए स्थानीय पुलिस ने रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकालकर शांति बनाए रखने की अपील की है. पुलिस के आला अधिकारी पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
सीलमपुर में NRC और CAA के खिलाफ प्रदर्शन
गौरतलब है कि सीलमपुर विधानसभा में NRC और CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा था. इस दौरान सीलमपुर लालबत्ती के पास कुछ शरारती तत्वों ने बसों पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. जिसे काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया.जिससे प्रदर्शनकारी और ज्यादा उग्र हो गए.जिसके बाद प्रदर्शनकारी पुलिस पर भी पथराव किया.वही पुलिस बूथ में तोड़फोड़ की और दो मोटर साइकिलों में भी आग लगा दी. पुलिस ने भीड़ को तीतर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए.साथ ही पुलिस को हालात को काबू करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी.
अमन कमेटी ने लोगों से शांति की अपील
हिंसक प्रदर्शन के अगले दिन बुधवार को सीलमपुर इलाके में हालात पूरी तरह से सामान्य रहे. जहां इलाके के जिम्मेदार लोगों ने शांति बनाए रखने की अपील की. वही सामाजिक कार्यकर्ताओं और अमन कमेटी ने लोगों से शांति की अपील की .
आरडब्ल्यूए की आपात बैठक
सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.फहीम बेग ने इलाके के हालात के मद्देनजर जाफराबाद आरडब्ल्यूए की आपात बैठक बुलाई.जिसमें लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और इलाके में धारा 144 लागू होने के कारण नौजवान अपने-अपने घरों में रहने को कहा गया है.अमन कमेटी के जिम्मेदार खालिद बाबा ने भी इलाके के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. साथ ही शांति बनाए रखने में पुलिस प्रशासन को भी सहयोग देने को कहा गया.