नई दिल्ली: यमुना विहार इलाके में एक सेवा शिविर का आयोजन किया गया. इसमें पीएनबी के नेतृत्व में 20 से ज्यादा बैंकों के अधिकारियों ने लोगों को बैंकिंग सेवा की जानकारी दी. साथ ही 400 से ज्यादा जरूरतमंदों को 25 करोड़ का मुद्रा लोन वितरित किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर पूर्वी जिले की जिलाधिकारी शशि कौशल ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी मौजूद रहे, कार्यक्रम के दौरान मनोज तिवारी और जिलाधिकारी ने बैंकों से लोन पाने वाले लोगों को चेक भी वितरित किए.
इस मौके पर सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि सेवा भारती अपने कार्यों से जरूरतमंदों की मदद कर रही है और मुझे विश्वास है कि केंद्र सरकार की अन्य योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने के लिए सेतु योजना मील का पत्थर साबित होगी. सेवाश्रम शिविर के आयोजक और सेतु योजना के प्रांत प्रमुख संजय गर्ग ने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाएं अगर पारदर्शी व्यवस्था के तहत जन-जन तक पहुंच जाएं तो हजारों जरूरतमंदों को उनकी कई तकलीफों से छुटकारा मिल सकता है.
PNB मैनेजर ने कहा
इस मौके पर पंजाब नेशनल बैंक के जोनल मैनेजर राम कुमार ने बताया कि भारत सरकार का कस्टमर आउटरीच प्रोग्राम था जिसके अंदर ग्राहक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. यहां सभी ग्राहकों को सभी तरह की बैंकिंग सुविधाएं, अकाउंट खोलने की आधार अपडेट करने की अपील, ऐप डाउनलोड करने जैसी सुविधाएं, इसके अलावा लोन या किसी भी तरह के उत्सव की सुविधा उपलब्ध कराई गई है और इसमें सभी बैंकों का सहयोग भी मिला है जिसमें सार्वजनिक और निजी सेक्टर के बैंक भी शामिल हैं.
सेतु की तरफ से मौजूद सुशील गुप्ता ने बताया कि जिले में पीएनबी लीडर का रोल अदा कर रहा है, ऐसे में 20 से 22 बैंक मिलकर केंद्र सरकार की योजनाओं को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. इसलिए ये कार्यक्रम रखा गया है. योजना के तहत 900 लोन सेंक्शन हुए हैं, जबकि पिछले साल 18 करोड़ के 500 लोन सेंक्शन हुए थे, इसके लिए डॉक्टर अंबेडकर हॉल में बाकायदा एक सम्मेलन भी आयोजित किया गया था. इस लोन में से 122 लोन अकेले नॉर्थ ईस्ट से थे जो अब भी रेगुलर हैं.
आखिर क्या है सेतु
सेतु से जुड़े सुशील कुमार ने बताया कि सेतु सिर्फ एप्लीकेशन इकट्ठा करने का काम नहीं करता है बल्कि ये स्लम जैसे इलाकों से जरूरतमंद को ढूंढता है जिन्हें की सबसे ज्यादा जरूरत होती है.