नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा में लगने वाले चौहान बांगर वार्ड में भाजपा प्रत्याशी नाजिर अंसारी को चुनाव जिताने के लिए पूरे संगठन ने कमर कस ली है. वहीं प्रत्याशी भी लगातार पदयात्राएं कर लोगों का समर्थन हासिल कर अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवार को चुनाव जिताने के लिए संगठन की बैठक कर रणनीति बनाने के साथ ही प्रत्याशी भी चौहान बांगर वार्ड के इलाकों में पदयात्रा कर जनसमर्थन हासिल करने में जुटे हुए हैं.
कार्यकर्ताओं को दी गई जिम्मेदारी
चौहान बांगर उपचुनाव में गति देते हुए बुलाई गई अतिमहत्वपूर्ण और विशेष चुनावी बैठक में विधायक व चुनाव इंचार्च अजय महावर ने कहा कि खिलेगा कमल जीतेगा चौहान बांगर. लोगों का उत्साह और जोश देखकर यह लगता है कि इस बार चौहान बांगर में भारतीय जनता पार्टी कमल खिलाने जा रही है. सभी 11 खंडों पर और 59 समितियों पर घर-घर जाकर सूचीबद्ध तरीके से कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप दी गई है.
ये भी पढ़ें:-शाहीन बाग में UP STF की टीम ने PFI के ऑफिस में की छापेमारी
'भाजपा कर रही मोहल्ले को उत्तम बनाने का काम'
जिला अध्यक्ष मोहन गोयल ने कहा लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद नाज़िर अंसारी अमरोही को आशीर्वाद देने का मन बना लिया है. क्षेत्र के माहौल को देखकर और मीडिया के सुर्वे से ऐसा प्रतीत होता है कि भारतीय जनता पार्टी का पलड़ा अन्य पार्टियों से ज्यादा भारी है.
इससे पूर्व कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की नकारात्मक राजनीति और क्षेत्र में किए गए नुकसान को देखते हुए उपचुनाव में संभवत भारतीय जनता पार्टी अच्छी बढ़त बनाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी. प्रभारी सत्य नारायण गौतम ने कहा कि ना तो आम आदमी पार्टी के विधायक या पार्षद ने क्षेत्र का कोई विकास किया है और ना ही कांग्रेस ने किया. चौहान बांगर की हर गली को हर मोहल्ले को उत्तम बनाने का कार्य भाजपा ही कर सकती है.
ये भी पढ़ें:-सीएम केजरीवाल की किसानों के साथ बैठक खत्म, तैयार हुई महापंचायत की रणनीति
'बीजेपी चौहान बांगर में खिलाएगी कमल'
मीडिया प्रवक्ता दीपक चौहान ने कहा कि जिस प्रकार इस बार भारतीय जनता पार्टी द्वारा गुजरात में नगर निगम चुनाव में क्या हो रहा है. 219 मुसलमान प्रत्याशियों को टिकट दिया गया और वह निर्विरोध जीत कर आए जम्मू और कश्मीर में भी भारतीय जनता पार्टी ने परचम लहराया.
इससे यह प्रतीत होता है कि भारतीय जनता पार्टी को हर वर्ग पसंद करता है और देशव्यापी विकास की लहर भारतीय जनता पार्टी द्वारा ही संभव है. निखत अब्बास ने कहा कि सर्वस्पर्शी, सर्वव्यापी, सर्व समाहित, सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय, सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास लेकर भारतीय जनता पार्टी चौहान बांगर में भी कमल खिलाएगी.